Tag Archive for: wrestling

एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप, पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर रहा

एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप (Asian Wrestling Championships) 2021 प्रतियोगिता 13 से 18 अप्रैल तक कज़ाख्‍स्‍तान के अलमाटी में खेला गया था.

भारत ने इस चैंपियनशिप में 5 स्‍वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्‍य सहित कुल 14 पदक जीते. पदक तालिका में भारत का स्थान तीसरा रहा. ईरान और कज़ाख्‍स्‍तान संयुक्त रूप से शीर्ष दो स्थान पर रहे. दोनों देशों ने बराबर-बराबर 7 स्‍वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्‍य सहित कुल 17 पदक जीते.

भारत की ओर से रवि कुमार दहिया (Men’s freestyle 57 kg), विनेश फोगट (Women’s freestyle 53 kg), अंशु मालिक (Women’s freestyle 57 kg), सरिता मोर (Women’s freestyle 59 kg) और दिव्या काकरण (Women’s freestyle 72 kg) ने स्वर्ण पदक जीता.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

बजरंग पूनिया ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज (Matteo Pellicone Ranking Series) में स्वर्ण पदक जीत लिया है. उन्होंने पुरुष 65 किग्रा स्पर्धा में यह पदक जीता. यह माटियो पैलिकोन रैंकिंग सीरीज में बजरंग का लगातार दूसरा स्वर्ण पदक था. वह जनवरी 2020 में भी इस श्रृंखला में शीर्ष पर रहे थे.

7 मार्च को रोम में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में पूनिया ने मंगोलिया के पहलवान तुल्गा तुमुर ओचिर को हराया. इससे पहले सेमीफाइनल में बजरंग ने अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर मैक केना और क्वार्टरफाइनल में तुर्की के सेलिम कोजान को 7-0 को हराया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

विनेश फोगाट ने 24वीं आउटस्टैंडिंग यूक्रेन में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने 24वीं आउटस्टैंडिंग यूक्रेन के रेसलर्स और कोच मेमोरियल (XXIV Outstanding Ukrainian Wrestlers and Coaches Memorial) में 28 फरवरी को स्वर्ण पदक जीता. महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में उन्होंने बेलारूस की वैनेसा कलादज़िंस्काया को हराकर यह पदक जीता. यह प्रतियोगिता यूक्रेन के कीव में आयोजित किया गया था.

एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने सेमीफाइनल में रोमानिया की एना ए को हराकर फाइनल में पहुंची थीं. वह टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं. छब्‍बीस वर्षीय विनेश रोम में 4 से 7 मार्च तक आयोजित सीज़न के पहले रैंकिंग टूर्नामेंट में भाग लेंगी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

WWE चैंपियन ‘अंडरटेकर’ ने वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट से संन्यास की घोषणा की

रेसलिंग लीजेंड और WWE चैंपियन ‘अंडरटेकर’ ने वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उनका मूल नाम मार्क कैलावे (Mark Calaway) है. करीब 3 दशक तक WWE में राज करने वाले अंडरटेकर का आखिरी मैच रेसलमानिया 36 में था. इस मुकाबले में उनकी भिड़ंत एजे स्टाइल्स के खिलाफ थी. अंडरटेकर ने इस मैच में जीत हासिल की थी.

अंडरटेकर का जन्म 24 मार्च, 1965 को अमेरिका के टेक्सास में हुआ था. उन्होंने 1990 की सर्वाइवर सीरीज़ में WWE में अपना पहला कदम रखा था जिसके बाद वो WWE के सबसे जाने-माने सितारों में से एक बने गए थे. वे ‘द डेडमैन’ के नाम से WWE में लोकप्रिय थे. उन्होंने रेसलमेनिया में लगातार 21 बार जीत हासिल की थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2020 दिल्ली में आयोजित किया गया, भारत तीसरे स्थान पर

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप (Asian Wrestling Championship) 2020 प्रतियोगिता 18 से 23 फरवरी तक दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस चैम्पियनशिप में पुरूषों और महिलाओं की फ्री-स्‍टाइल और ग्रीको-रोमन मुकाबले में 10-10 प्रतिस्‍पर्द्धायें आयोजित किये गये थे. नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के कारण भारत सरकार ने चीन के खिलाडिय़ों को वीजा जारी नहीं किया था जिससे वहां के पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाए.

पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर

इस प्रतियोगिता में भारत ने 5 स्‍वर्ण, 6 रजत और 9 कांस्‍य पदक सहित कुल 20 पदक जीते और पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर रहा. 8 स्‍वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्‍य पदक सहित कुल 16 पदक लेकर जापान पहले स्थान पर और 7 स्‍वर्ण, 3 रजत और 7 कांस्‍य सहित कुल 17 पदकों के साथ ईरान दूसरे स्थान पर रहा.

भारतीय दल द्वारा जीते स्वर्ण पदक

  1. सुनील कुमार ने ग्रीको रोमन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. 87 किलोग्राम वजन वर्ग में सुनील ने फाइनल में किर्गिस्तान के अजत सालिदिनोव को पराजित किया.
  2. दिव्या काकरान ने 68 किलो भारवर्ग में जापान की नारुहा मत्सुयुकी को 6-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
  3. पिंकी ने 55 किलो भार वर्ग में मंगोलियाकी डुलगुन बोलोरमा को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
  4. सरिता मोर ने 59 किलो भार वर्ग में मंगोलिया की बात से तसेग को हरा कर स्वर्ण अपने नाम किया.
  5. रवि दहिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में पुरुषों की फ्री-स्‍टाईल कुश्‍ती में ताजिकिस्‍तान के हिक्‍मातुल्‍लो वोहिदोफ को तकनीकी आधार पर हराकर स्‍वर्ण जीता.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

U-15 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: फ्रीस्टाइल टीम रैंकिंग में भारत शीर्ष पर रहा

15 वर्ष से कम आयु की एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप (U-15 Asian Wrestling Championships) 2019 का 24 नवम्बर को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता चीनी ताइपे के ताईचुंग में खेला गया था. इस चैम्पियनशिप में भारत ने 13 स्‍वर्ण सहित कुल 28 पदक जीते.

फ्रीस्‍टाइल स्पर्धा में भारत ने 10 स्वर्ण पदक जीते और भारतीय टीम 225 अंकों के साथ पहली बार फ्रीस्टाइल टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रही. कजाखस्तान दूसरे और जापान तीसरे स्थान पर रहा.

अंडर-23 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप 2019: पूजा गहलोत ने रजत पदक जीता

अंडर-23 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप (U23 World Wrestling Championship) में भारत के पूजा गहलोत ने 2 नवम्बर को रजत पदक हासिल किया. इस प्रतियोगिता के 53 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में जापान की पहलवान ओकुनो ने पूजा को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

अंडर-23 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन 28 अक्तूबर से 3 नवंबर तक यूनाइडेट वर्ल्ड रेसलिंग की ओर से हंगरी के बुडापेस्ट में किया गया था. पसी के साथ ही पूजा ने रजत पदक जीता है. पूजा सोनीपत के फरमाना गांव की रहने वाली है.

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2019: भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, पांच पदक जीते

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (World Wrestling Championships) 2019 प्रतियोगिता 14 सितम्बर से 22 सितम्बर तक कजा़किस्‍तान के नूर सुल्‍तान में आयोजित किया गया. भारत ने इस प्रतियोगिता में एक रजत और चार कांस्य पदक के साथ कुल पांच पदक जीते. इसके साथ भारत के चार पहलवानों ने टोकियो ओलिंपिक-2020 के लिए भी क्वालीफाई किया. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने इससे पहले 2013 में तीन पदक जीते थे.

1. विनेश फोगाट ने कांस्य पदक जीता

विनेश फोगाट ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के 53 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता. उन्होंने 18 सितम्बर को खेले गए अपने रेपचेज कांस्य पदक मुकाबले में दो बार की कांस्य पदक विजेता मिस्र की मारिया प्रेवोलार्की को 4-1 से हराकर यह पदक अपने नाम किया.

विनेश का किसी भी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में यह पहला पदक है. विनेश ने इससे पहले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में खिताब जीते थे लेकिन विश्व चैंपियनशिप में अभी तक पदक जीतने में नाकाम रही थीं.

2. बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीता

बजरंग पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. बजरंग ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में यह पदक जीता. उन्होंने कांस्य पदक के लिए हुए स्पर्धा में मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को 8-7 से पराजित कर यह पदक अपने नाम किया.

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग का यह तीसरा पदक था. वह इस चैंपियनशिप में तीन पदक जीतने वाले वह भारत के पहले पहलवान बन गये हैं. बजरंग ने इससे पहले 2013 में कांस्य और 2018 में रजत पदक जीता था. बजरंग ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेल और ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ में भी स्वर्ण पदक जीता था.

3. दीपक पूनिया ने रजत पदक जीता

भारत के पहलवान दीपक पूनिया ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता. दीपक को 86 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में 22 सितम्बर को ईरान के हसन याजदानी चाराटी का सामना करना था, लेकिन चोट की वजह से वह मुकाबला नहीं कर पाए, जिस कारण उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

20 साल के दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टेफन सेइचमुथ को 8-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी. दीपक मौजूदा चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान रहे.

पूनिया विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने हाल ही में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.

4. रवि दहिया ने कांस्य पदक जीता

पहलवान रवि दहिया ने भी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. रवि सेमीफाइनल में रूस के विश्व चैंपियन जौर उगएव से हार गये थे लेकिन बाद में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.

5. राहुल अवारे ने कांस्य पदक जीता

भारत के राहुल बालासाहेब अवारे ने कांस्य पदक जीता. राहुल ने 61 किलोग्राम भार वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में अमेरिका के टेलर ली ग्राफ को 11-4 से पराजित कर पदक जीता. ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बावजूद राहुल तोक्यो ओलिंपिक-2020 में खेलने नहीं जा पाएंगे 61 किग्रा भार वर्ग ओलिंपिक कोटा नहीं है.

भारत के विनेश फोगाट, बरजंग पुनिया, रवि दहिया और दीपक पूनिया ने 2020 टोकियो ओलम्पिक के लिए क्‍वालीफाई किया

  1. विनेश फोगाट: विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के दौरान फोगाट ने 2020 टोकियो ओलम्पिक खेलों के लिए क्‍वालीफाई किया. उन्‍होंने 18 सितम्बर को विश्‍व चैम्पियनशिप के 53 किलोग्राम वर्ग में पूर्व रजत पदक विजेता अमरीका की सारा हिल्‍डेब्रांट को 8-2 से पराजित कर यह सफलता पाई.
  2. बजरंग पूनिया: विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में बजरंग पूनिया ने क्वार्टरफाइनल में उत्तर कोरिया के जोंग सोन को 8-1 से हरा कर ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफलता प्राप्त की.
  3. रवि दहिया: 57 किग्रा वर्ग में रवि दहिया ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जापान के युकी ताकहाशी को 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल के साथ-साथ ओलिंपिक कोटा भी हासिल किया.
  4. दीपक पूनिया: दीपक पूनिया ने पहले ही ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टेफन सेइचमुथ को 8-2 से पराजित कर ओलिंपिक कोटा हासिल किया.
विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप: भारत का प्रदर्शन
  • भारत ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप अभी तक मात्र एक स्वर्ण पदक जीता है. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 2010 में मॉस्को में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
  • 2013 में भारत ने इस प्रतियोगिता में तीन पदक हासिल किये थे. तब अमित दाहिया, बजरंग और संदीप तुलसी यादव ने पदक जीते थे.


दीपक पूनिया ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा

पहलवान दीपक पूनिया ने 14 अगस्त को जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने एस्तोनिया में रूस के एलिक शेबजुखोव को हराकर यह पदक जीता. 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती (wrestling) स्पर्धा में उन्होंने यह खिताब जीता. 2018 में उन्होंने इस स्पर्धा में रजत पदक जीता था.

दीपक पूनिया 18 साल में इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान है. इससे पहले 2001 में रमेश कुमार (69 किलो) और पलविंदर सिंह चीमा (130 किलो) ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

पूनिया ने इस जीत के साथ ही सीनियर विश्व चैंपियनशिप टीम में भी जगह बना ली है. यह प्रतियोगिता कजाखस्तान में 14 से 22 सितंबर तक होगा. यह 2020 तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफायर भी होगा.


विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता

भारत की पहलवान विनेश फोगाट ने वारसा में पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में महिलाओं के 53 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता. यह इस भार वर्ग में एक माह के भीतर उनका लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है. इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में स्थानीय पहलवान रुकसाना को 3-2 से हराया.