Tag Archive for: UN Report

मानव विकास सूचकांक 2019 जारी: भारत 129वें पायदान पर, नॉर्वे शीर्ष पर

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) का मानव विकास सूचकांक (Human Development Index- HDI) 2019 हाल ही में जारी की गयी है. इस सूचकांक में भारत एक पायदान का सुधार करते हुए 129वें पायदान पर है. वर्ष 2018 में जारी सूचकांक में भारत 130वें पायदान पर था. भारत का HDI वैल्यू (0.640) दक्षिण एशिया के औसत 0.638 से थोड़ा सा ऊपर है.

इस सूचकांक में नॉर्वे, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और जर्मनी शीर्ष पर हैं जबकि नाइजर, दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य, दक्षिण सूडान, चाड और बुरुंडी काफी कम HDI वैल्यू के साथ निचले पायदान पर हैं.

UNDP की भारत में स्थानीय प्रतिनिधि शोको नोडा ने कहा कि भारत में 2005-06 से 2015-16 के बीच 27.1 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया.

मानव विकास सूचकांक: एक दृष्टि

  • मानव विकास सूचकांक (HDI) जीवन प्रत्याशा, शिक्षा, और प्रति व्यक्ति आय संकेतकों का एक समग्र आंकड़ा है.
  • इस सूचकांक का उपयोग देशों को मानव विकास के आधार पर आंकने के लिए किया जाता है.
  • इस सूचकांक से इस बात का पता चलता है कि कोई देश विकसित है, विकासशील है, अथवा अविकसित. जिस देश की जीवन प्रत्याशा, शिक्षा स्तर एवं प्रति व्यक्ति आय अधिक होती है, उसे उच्च श्रेणी प्राप्त होती हैं.
  • HDI को पाकिस्तानी अर्थशास्त्री महबूब-उल-हक ने तैयार किया था. पहला मानव विकास सूचकांक 1990 में जारी किया गया था. तब से प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा इसे जारी किया जाता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट: दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा

वैश्विक प्रवासी आबादी पर संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट ‘द इंटरनेशनल माइग्रेंट स्टॉक 2019’ जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार 2019 में दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जन्मे 1.75 करोड़ लोग अलग-अलग देशों में रहते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में प्रवासियों की संख्या करीब 27.2 करोड़ पर पहुंच गई है. कुल प्रवासियों की संख्या दुनिया की आज की आबादी का 3.5% है, जबकि 2000 में यह 2.8 % थी. संयुक्त राष्ट्र के इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के आधे प्रवासी सिर्फ 10 देशों में रहते हैं.

इस रिपोर्ट के अनुसार 1.18 करोड़ प्रवासी आबादी के साथ मैक्सिको दूसरे और 1.07 करोड़ प्रवासी आबादी के साथ चीन तीसरे स्थान पर है.