13 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस

प्रत्येक वर्ष 13 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Natural Disaster Reduction) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा को लेकर जागरूकता बढाना है.

वर्ष 2022 के आपदा न्यूनीकरण दिवस का विषय (थीम) ‘2030 तक लोगों के लिए बहु-जोखिम पूर्व चेतावनी प्रणाली और आपदा जोखिम सूचना और आकलन की उपलब्धता और पहुंच में पर्याप्त वृद्धि करना’ (Substantially increase the availability and access to multi-hazard early warning systems and disaster risk information and assessment for people by 2030) है.

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस को मनाने की शुरुआत 2009 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुरुआत में अक्तूबर के दूसरे बुधवार को मनाने का निर्णय लिया था. बाद में इसमें संशोधन कर 13 अक्तूबर की तिथि तय की गई.