11 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ (International Girl Child Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है.

इस वर्ष यानी 2022 के अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘अब हमारा समय — हमारा अधिकार, हमारा भविष्‍य’ (Our Time Is Now — Our Rights, Our Future) है.

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 के अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्रालय ने नई दिल्ली में बालिकाओं के लिए “बेटियां बने कुशल” नाम से एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन आयोजित किया था. इस सम्‍मेलन का आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत किया गया था.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में बालिकाओं के अधिकारों को मान्यता देने के लिए 11 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया था. प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2012 को मनाया गया था.