Tag Archive for: football

भारत सैफ कप फुटबॉल टुर्नामेंट का विजेता बना

भारत ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल परिसंघ सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (SAF Football Championship) 2021 जीत ली है. 16 अक्तूबर को मालदीव के माले में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 3-0 से हराकर यह चैंपियनशिप जीती. भारत आठवीं बार सैफ कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता है. इससे पहले टीम ने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 में खिताब जीता था.

सुनील छेत्री ने गोल के मामले में लियोनल मैस्‍सी के 80 गोल की बराबरी की

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने मैच का पहला गोल किया था. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में लियोनल मैस्‍सी के 80 गोल की बराबरी कर ली. छेत्री ने 125 मैचों में जबकि मैस्‍सी ने 155 मैचों में 80 गोल किए. सर्वाधिक 115 गोल का रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

सुनील छेत्री ने गोल करने के मामले में ब्राजील के फुटबॉलर पेले की बराबरी की

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान सुनील छेत्री अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में गोल करने के मामले में ब्राजील के फुटबॉलर पेले (Pele) की बराबरी कर ली है. उन्होंने यह कीर्तिमान मालदीव में आयोजित साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF Championship) चैम्पियनशिप 2021 में नेपाल के खिलाफ एक मैच में बनाया. इस मैच में भारत ने नेपाल को 1-0 से पराजित किया. भारत के लिए इकलौता गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किया.

37 साल के छेत्री का यह 123वां मुकाबला था. यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 77वां गोल रहा. इस गोल के जरिए उन्होंने ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की. पेले ने 92 मैच में 77 गोल किये थे.

छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में संयुक्त रूप से सबसे अधिक गोल करने वाले तीसरे एक्टिव खिलाड़ी बन गए हैं. वह संयुक्त अरब अमीरात के अली मबखौत (77) के बराबर हैं.

छेत्री से आगे सिर्फ पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (Lionel Messi) हैं. रोनाल्डो ने 112 जबकि मेसी ने 79 गोल किए हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

फीफा ने अंडर-17 महिला विश्व कप का आधिकारिक शुभंकर ‘इभा’ का अनावरण किया

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने 11 अक्तूबर को अंडर-17 महिला विश्व कप भारत (FIFA U-17 Women’s World Cup India) 2022 के आधिकारिक शुभंकर ‘इभा’ का अनावरण किया. अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन भारत में 11 से 30 अक्तूबर 2022 तक किया जाएगा.

इभा एशियाई शेरनी है जो महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है. ‘इभा एक मजबूत, चंचल और आकर्षक एशियाई शेरनी है जिसका उद्देश्य टीम वर्क, लचीलापन, दयालुता और दूसरों को सशक्त बनाने के जरिए महिलाओं और लड़कियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करना है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

इंग्‍लैंड को पराजित कर इटली यूरो कप फुटबॉल 2020 का विजेता बना

इटली ने यूरो कप फुटबॉल-2020 का खिताब जीत लिया है. लंदन के वेंबले स्टेडियम में 11 जुलाई को खेले गये फाइनल में इटली ने इंग्‍लैंड को पैनेलिटी शूट आउट में 3-2 से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

  • इससे पहले 1976 में चैकोस्‍लोवाकिया और पश्चिमी जर्मनी के बीच हुए यूरो कप फाइनल मुकाबले का निर्णय पैनेलिटी शूट आउट से हुआ. जिसमें चैकोस्‍लोवाकिया ने खिताब जीता था.
  • यूरो कप फुटबॉल 2020 का आयोजन 11 जून से 11 जुलाई 2021 तक किया गया. इसका आयोजन 2020 में किया जाना था लेकिन covid-19 संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
  • इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम थे: ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, क्रोएशिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, इंग्लैंड, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, इटली, नीदरलैंड, नार्थ मैसीडोनिया, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, स्कॉटलैंड, स्लोवाकिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, तुर्की, यूक्रेन और वेल्स.

यूरो कप फुटबॉल

यूरो कप (UEFA Euro) यूरोप में आयोजित होने वाली पुरुष फूटबाल टीम की प्रमुख खेल प्रतियोगिता है. इसका आयोजन प्रत्येक 4 साल में किया जाता है. पहला यूरो कप 1960 में खेला गया था. अब तक इस प्रतियोगिता को सबसे ज्यादा बार स्पेन और जर्मनी ने 3-3 बार जीता है. जबकि पिछली बार 2016 में आयोजित प्रतियोगिता को पुर्तगाल ने जीता था.

यूरो 2020 का ‘गोल्डन बूट’ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जीता

पुर्तगाल के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल कर गोल्डन बूट का पुरस्कार जीता. रोनाल्डो ने यूरो कप में चार मैच में पांच गोल किए. चेक गणराज्य के स्ट्राकर पैट्रिक स्किक के भी टूर्नामेंट में इतने ही गोल थे, लेकिन रोनाल्डो ने एक गोल में सहायक की भी भूमिका निभाई थी, जिसके आधार पर उन्होंने गोल्डन बूट जीता.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

अर्जेंटीना ने कोपा अमरीका फुटबॉल टूर्नामेंट जीता

अर्जेंटीना ने कोपा अमरीका फुटबॉल टूर्नामेंट (Copa America Football Tournament) 2021 जीत लिया है. रियो ड‍ि जिने‍रो के मराकाना स्‍टेडियम में फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से पराजित कर इस टूर्नामेंट का विजेता बना. खेल का एकमात्र गोल अर्जेंटीना के ऐंजिल मारिया ने किया. लियोनल मैस्‍सी के नेतृत्‍व में अर्जेंटीना की यह पहली प्रमुख जीत है.

अर्जेंटीना ने 28 साल बाद प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट जीता है. अर्जेंटीना का यह पन्‍द्रहवां कोपा-अमरीका फुटबॉल खिताब है और वह उरूगवे के बराबर आ गया है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

सुनील छेत्री सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचे

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले सक्रिय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. इस सूची में उन्होंने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

छेत्री ने फीफा विश्व कप 2022 एवं एशियन कप 2023 के संयुक्त क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में दो गोल कर ये उपलब्धि हासिल की. इस लिस्ट में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले पायदान पर मौजूद हैं.

भारतीय फुटबॉल टीम ने कप्तान सुनील छेत्री के दो गोलों की मदद से ग्रुप-ई के दूसरे राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में छह साल में यह टीम की पहली जीत है.

सर्वकालिक सूची में 11वें पायदान पर

अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल मारने वाले खिलाड़ियों की सर्वकालिक सूची में छेत्री 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 के तारीखों की घोषणा, भारत में आयोजित किया जायेगा

फुटबॉल के लिए विश्व नियामक संस्था फीफा ने अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 के तारीखों की घोषणा कर दी है. नई तारीखों के मुताबिक इसका आयोजन भारत में 11 से 30 अक्टूबर, 2022 के दौरान किया जायेगा. इससे पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत में 2020 में किया जाना था, परन्तु कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

भारत में होने वाला आयोजन फीफा ने अंडर-17 महिला विश्व कप का 7वां संस्करण होगा. यह भारत में होने वाला दूसरा फीफा टूर्नामेंट होगा. इससे पहले 2017 में अंडर-17 पुरुष विश्व कप का आयोजन किया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल के प्रीमियर लीग 2021 का खिताब विजेता बना

मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग (Premier League) 2021 का खिताब जीत लिया है. पिछले चार सीजन में तीसरी बार है जब मैनचेस्टर सिटी ने खिताब अपने नाम किया.

मैनचेस्टर की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड से 10 अंक आगे है और लीग के अपने तीन मैच रहते हुए ही चैंपियन बनी. मैनचेस्टर सिटी ने 12 मई को खेले गए मुकाबल में लीसेस्टर सिटी 2-1 से हराया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

रीयल मैड्रिड ने 34वीं बार ला लीगा ट्रॉफी जीती

रीयल मैड्रिड ने ला लीगा फुटबॉल खिताब (La Liga Football league) जीत लिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में रीयल मैड्रिड ने विलारीयल को 2-1 से पराजित किया. रीयल मैड्रिड ने 37 मैचों में से 26 मैचों में जीत दर्ज की है.

रीयल मैड्रिड लीग ला लीगा में पिछले तीन साल में पहला और कुल 34वां खिताब जीतने में सफल रहा है. यह स्पेनिश फुटबॉल क्लब है. रियल मैड्रिड का पूरा नाम ‘रियल मैड्रिड क्लब दे फुटबॉल’ है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

लिवरपूल 30 साल में पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का विजेता बना

लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) 2020 का खिताब जीत लिया है. सर्वाधिक अंकों के आधार पर लिवरपूल ने यह खिताब जीता है. चेल्सी द्वारा मैनचेस्टर सिटी को हराने के साथ ही लिवरपूल इस खिताब का विजेता बना है.

लिवरपूल 25 जून तक खेले गये 31 मैचों में 86 अंक हासिल कर अंकतालिका में पहले स्थान पर है. मैनचेस्टर सिटी इतने ही मैचों में 63 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. दोनों में 23 अंकों का फर्क है. यानी मैनचेस्टर सिटी बाकी बचे सात दौर के मैचों में लिवरपूल की बराबरी तक नहीं पहुंचा जा सकता है.

लिवरपूल 7 मैच शेष रहते ही खिताब का विजेता बना है. इतनी जल्दी खिताब सुनिश्चित करने का यह रिकॉर्ड है. इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 1907-08 में 5 मैच बाकी रहते खिताब पर कब्जा किया था.

लिवरपूल: एक दृष्टि

लिवरपूल इंग्लैंड का एक फुटबॉल क्लब है. इसने 30 साल में पहली बार इस खिताब को जीता है. लिवरपूल ने आखिरी बार 1989-90 में प्रीमियर लीग का खिताब जीता था. लिवरपूल का यह 19वां इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब है. सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में वह दूसरे स्थान पर है. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने सर्वाधिक 20 बार इस खिताब का विजेता बना है.

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्या है?

इंग्लिश प्रीमियर लीग इंग्लैंड की शीर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता है. इसकी शुरुआत 1992 में हुई थी. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली प्रमुख टीमें- आर्सेनल, चेल्सी एफसी, मेनचेस्टर सिटी, मेनचेस्टर यूनाइटेड, लिवरपूल, टॉटेनहम हॉटस्पर, लेस्टर सिटी, एवर्टन, कार्डिफ सिटी, क्रिस्टल हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

2022 के महिला एशियाई कप फुटबॉल की मेजबानी का अधिकार भारत को दिया गया

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने 2022 महिला एशियाई कप (AFC Women’s Asian Cup) की मेजबानी का अधिकार अखिल भारतीय फुटबॉल (AIFF) को दिया है. यह फैसला AFC महिला फुटबॉल समिति की 5 जून को हुई बैठक में लिया गया. भारत 1979 के बाद पहली बार इस खेल प्रतियोगिता की मेजवानी करेगा.

बतौर मेजबान भारत क्वालीफाई

टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी जिन्हें पिछले चरण की आठ टीमों से बढ़ा दिया गया है. भारत बतौर मेजबान सीधे ही क्वालीफाई कर लेगा. टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिये अंतिम क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के तौर पर भी काम करेगा.

AIFF फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप की मेजबानी करेगा

उल्लेखनीय है कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी अखिल भारतीय फुटबॉल (AIFF) सौंपी गयी है. इसका आयोजन नवम्बर 2020 में किया जाना था लेकिन COVID-19 आपातकाल के कारण इसे 2021 में आयोजित किया जायेगा. इससे पहले भारत ने 2016 में AFC अंडर-16 चैम्पियनशिप और 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

ATK ने चेन्नइयन को हराकर तीसरी बार इंडियन सुपर लीग का विजेता बना

इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल 2020 का खिताब एटलेटिको डी कोलकाता (ATK) ने जीत लिया है. हाल ही में संपन्न हुए ISL के छठे सीजन के फाइनल में ATK ने चेन्नइयन को हराकर विजेता बना. ATK ने रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीता है. ATK इससे पहले 2014 और 2016 में ISL चैम्पियन रह चुका है. कोरोनावायरस के कारण यह मैच गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बगैर दर्शकों के खेला गया था.

इंडियन सुपर लीग: एक दृष्टि

इंडियन सुपर लीग (ISL) भारतीय व्यवसायिक फुटबॉल लीग है. इसका गठन 2013 में भारत में फुटबॉल को प्रोत्साहित करने व भारतीय फुटबॉल को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए किया गया था. इसका आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के तत्वाधान में किया जाता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉