Tag Archive for: cricket

भारत और दक्षिण अफ्रीका टी-ट्वेंटी श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर रहा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 2-2 की बराबरी (ड्रॉ) पर समाप्‍त हुई. इस श्रृंखला का 5वां और अंतिम मैच 19 जून को बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था जिसे बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. श्रृंखला ड्रॉ होने के कारण दोनों टीमों ने ट्रॉफी साझा की.

इस श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मैच और भारत ने आखिरी दो मैच जीते थे. इस श्रृंखला में भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत जबकि दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान केशव महाराज थे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

बेघर बच्‍चों का क्रिकेट विश्‍व कप सितम्‍बर 2023 में भारत में आयोजित होगा

बेघर बच्‍चों का क्रिकेट विश्‍व कप (Street Child Cricket World Cup) सितम्‍बर 2023 में भारत में आयोजित होगा. इसमें 16 देशों की 22 टीमें हिस्‍सा लेंगी. इसका आयोजन स्‍ट्रीट चाइल्‍ड यूनाइटिड और सेव द चिल्‍ड्रन इंडिया मिलकर करेंगे. इस प्रतियोगिता में लड़कों के अलावा लड़कियां और किन्‍नर भी हिस्‍सा लेंगे.

वर्ष 2019 में यह प्रतियोगिता लंदन में हुई थी, जिसमें आठ टीमों ने हिस्‍सा लिया था और टीम इंडिया साउथ ने इंग्‍लैंड को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी.

इस वर्ष भाग लेने वाले देश बांग्लादेश, बोलीविया, ब्राजील, बुरुंडी, इंग्लैंड, हंगरी, मॉरीशस, मैक्सिको, नेपाल, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा और जिम्बाब्वे हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारत पांचवी बार ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप का विजेता बना

हाल ही में संपन्न हुए ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप का खिताब भारत ने जीत लिया है. 5 फरवरी को एंटीगा में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

मुख्य बिंदु

  • भारत ने पांचवी बार ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता है. भारतीय टीम लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पंहुची थी जबकि इंग्लैंड की टीम 24 साल बाद फाइनल खेली. इससे पहले भारतीय टीम ने 2000, 2008, 2012, 2018 में यह ट्रॉफी जीती थी.
  • यह प्रतियोगिता यश ढुल की कप्तानी में खेला गया था. यश ढुल, मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ के बाद खिताब जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं.
  • भारत के राज अंगद बावा को फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ नामित किया गया. डेवाल्ड ने केवल छह पारियों में रिकॉर्ड 506 रन बनाया था
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारत अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट का 8वीं बार विजेता बना

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट (ACC U19 Asia Cup) 2021 का खिताब भारत ने जीता है. 31 दिसम्बर 2021 को दुबई में खेले गये फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट पर 106 रन बनाये. बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मैच 38 ओवर का कर दिया गया. भारतीय टीम ने 102 रन के संशोधित लक्ष्‍य को 21 ओवर और तीन गेंद में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

अंडर-19 एशिया कप के 9 एडिशन में भारत ने 8 बार इस टूर्नामेंट को जीता है. 2012 में केवल उसे संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था. भारत अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में अबतक एक बार भी नहीं हारा है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने 24 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. भारत के लिए 23 साल तक खेले हरभजन 2007 में ट्वेंटी-ट्वेंटी और 2011 में एकदिवसीय विश्वकप जीतने वाली टीम के सदस्य थे.

हरभजन ने 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट लिए. 236 वनडे में 269 विकेट और 28 ट्वेंटी-ट्वेंटी में उन्होंने 25 विकेट लिए.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

ऑस्ट्रेलिया ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप का विजेता बना

ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 नवम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से पराजित किया.

ऑस्ट्रेलिया ने एक दिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड पांच बार विश्व ख़िताब जीता है, लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया का पहला T20 क्रिकेट विश्व कप खिताब था. वहीं वर्तमान टेस्ट चैंपियन न्यूज़ीलैंड पहली बार T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी.

इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने निर्धारित बीस ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने सात गेंद शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ICC T20 विश्व कप 2021

ICC पुरुष T20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup) 2021, 17 अक्तूबर से 14 नवम्बर 2021 तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में खेला गया था. इसका आयोजन भारत में होना था लेकिन COVID-19 स्थिति के कारण UAE और ओमान में स्थानांतरित कर दिया गया था. भारतीय टीम इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में नहीं पहुँच पाई थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

प्रसिद्ध क्रिकेट कोच तारक सिन्हा का निधन

प्रसिद्ध क्रिकेट कोच तारक सिन्हा का 6 नवम्बर को निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे. ‘उस्ताद जी’ के नाम से मशहूर रहे श्री सिन्हा ने द सोनेट क्लब में कई बडे क्रिकेटरों को प्रशिक्षित किया. इनमें सुरेंद्र खन्ना, मनोज प्रभाकर, आशीष नेहरा, शिखर धवन, अंजुम चोपड़ा और ऋषभ पंत सहित कई खिलाडी शामिल हैं. तारक सिन्हा को द्रोणाचार्य पुरस्‍कार सहित कई पुरस्कारों से सम्‍मानित गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

राहुल द्रविड़ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त किये गये

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा कोच रवि शास्त्री का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप के 2021 संस्करण के बाद समाप्त हो रहा है. इस टूर्नामेंट के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

द्रविड़ को दो साल के अनुबंध पर रखा गया है. इस दौरान वह ₹10 करोड़ का वेतन प्राप्त करेंगे. वह 2023 विश्व कप तक कोच पद पर बने रहेंगे.

यह पहला मौका नहीं जब द्रविड़ टीम इंडिया को कोचिंग देने जा रहे हैं. इससे पहले जब भारत का एक दल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गया हुआ था तब एक दूसरा दल श्रीलंका में था. इस दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. यहां पर राहुल ने टीम इंडिया के मुख्य कोच को तौर पर काम किया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

विराट कोहली सबसे तेजी से 23000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने

भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 23000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने यह कीर्तिमान 2 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बनाया। विराट कोहली ने अपनी 490वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका लगाते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

विराट कोहली ने अपने करियर की शुरूआत 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच से की थी। उन्होंने अबतक 12,169 रन वनडे में, 3159 रन टी20 में और 7671 रन टेस्ट क्रिकेट में बनाये हैं। विराट ने अब तक 27 टेस्ट और 43 वनडे शतक बना चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय मैच में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन सचिन तेंदुलकर के नाम है. उनके बाद कुमार संगकारा (28016) और रिकी पोंटिंग (27483) का नंबर है. कोहली सातवें नंबर पर है जबकि छठे नंबर पर राहुल द्रविड़ (24208) हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली (490), सचिन तेंदुलकर (522), रिकी पोंटिंग (544), जैक्स कैलिस (551), कुमार संगकारा (568), राहुल द्रविड़ (576), महेला जयवर्धने (645)

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

न्‍यूजीलैंड ने भारत को पराजित कर पहली विश्‍व क्रिकेट टेस्‍ट चैम्पिनशिप जीती

हाल ही में संपन्न हुई पहली विश्‍व क्रिकेट टेस्‍ट चैम्पिनशिप न्‍यूजीलैंड ने जीत ली है. इस चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 18 से 23 जून तक इंग्लैंड के साउथम्‍प्‍टन में खेला गया था. इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा कर इस टेस्‍ट चैम्पिनशिप का विजेता बना. यह मैच बारिश के कारण 5 दिनों के स्थान पर 6 दिन तक खेला गया.

न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जबकि केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) को ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़’ चुना गया. फाइनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली ने जबकि न्‍यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियम्‍सन ने की थी.

प्रथम टेस्‍ट चैम्पियनशिप आयोजन

  • क्रिकेट टेस्‍ट चैम्पियनशिप का आयोजन पहली बार हुआ था. टेस्‍ट खेलने वाले विभिन्‍न देशों के बीच दो वर्ष तक इस चैम्पियनशिप के अंतर्गत टेस्‍ट मैच खेले गए थे.
  • भारत और न्‍यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान पर रहा.
  • भारत के शीर्ष स्पिन गेंदबाज रवि चन्‍द्रन अश्‍विन ने इस टेस्‍ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक विकेट लिए हैं. उन्‍होंने कुल 71 खिलाडियों को आउट किया.
  • अगली विश्‍व क्रिकेट टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के बीच होगी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

मिताली राज अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं

मिताली राज अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गयी है. मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में यह कामयाबी हासिल की.

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स थीं. मिलाती को उनसे आगे निकलने के लिए अब 299 रन की जरूरत है. ऐसा करके वह महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा अन्तर्राष्ट्रीय रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी.

अपना 311वां अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेल रही मिताली ने जून 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था. मिताली सबसे ज्यादा 6974 रन वनडे में बनाए हैं. वह वनडे अन्तर्राष्ट्रीय मैच में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनने से सिर्फ 26 रन ही दूर हैं. वहीं 89 T20 इंटरनैशनल मैचों में उनके 2364 रन हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारत ने इंग्‍लैंड से क्रिकेट टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती

भारत ने इंग्‍लैंड से क्रिकेट टेस्ट सीरीज 3-1 से जीत ली है. अहमदाबाद में खेले गये इस सीरीज के चौथे टेस्‍ट मैच में 6 मार्च को भारत ने इंग्‍लैंड को पारी और 25 रन से हराकर यह सीरीज जीती. इस जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. भारतीय टीम ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में भी न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर पहले स्‍थान पर पहुंच गयी है.

इस मैच में रिषभ पंत को उनकी शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि पूरी टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लेने वाले आर अश्विन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉