अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट (ACC U19 Asia Cup) 2021 का खिताब भारत ने जीता है. 31 दिसम्बर 2021 को दुबई में खेले गये फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट पर 106 रन बनाये. बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मैच 38 ओवर का कर दिया गया. भारतीय टीम ने 102 रन के संशोधित लक्ष्य को 21 ओवर और तीन गेंद में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
अंडर-19 एशिया कप के 9 एडिशन में भारत ने 8 बार इस टूर्नामेंट को जीता है. 2012 में केवल उसे संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था. भारत अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में अबतक एक बार भी नहीं हारा है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2022-01-01 23:35:312022-01-02 13:48:25भारत अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट का 8वीं बार विजेता बना