विराट कोहली सबसे तेजी से 23000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने

भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 23000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने यह कीर्तिमान 2 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बनाया। विराट कोहली ने अपनी 490वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका लगाते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

विराट कोहली ने अपने करियर की शुरूआत 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच से की थी। उन्होंने अबतक 12,169 रन वनडे में, 3159 रन टी20 में और 7671 रन टेस्ट क्रिकेट में बनाये हैं। विराट ने अब तक 27 टेस्ट और 43 वनडे शतक बना चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय मैच में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन सचिन तेंदुलकर के नाम है. उनके बाद कुमार संगकारा (28016) और रिकी पोंटिंग (27483) का नंबर है. कोहली सातवें नंबर पर है जबकि छठे नंबर पर राहुल द्रविड़ (24208) हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली (490), सचिन तेंदुलकर (522), रिकी पोंटिंग (544), जैक्स कैलिस (551), कुमार संगकारा (568), राहुल द्रविड़ (576), महेला जयवर्धने (645)