Tag Archive for: cricket

भारत तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना

  • भारत ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 जीत ली है. भारत तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है.
  • 9 मार्च को फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
  • भारत ने न्यूजीलैंड के सात विकेट पर 251 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
  • कप्तान रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने विजेता कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी प्रदान की.
  • रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का यह लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है। इससे पहले  रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 9वां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 जीता था.
  • 9वीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी आईसीसी ने शुरू में पाकिस्तान को सौंपी थी. भारत में क्रिकेट की नियामक संस्था बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था जिस कारण फ़ाइनल मैच दुबई में खेला गया

जसप्रीत बुमराह ‘सर गारफील्ड सोबर्स’ अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने

  • भारत के तेज गेंबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के ‘सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड’ के लिए चुना गया है.
  • उन्होंने आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 (सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड) बनकर नया कीर्तिमान रच दिया. वह यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
  • बुमराह ने 2024 में सबसे ज्यादा 86 विकेट लिए थे. उन्होंने 13 टेस्ट में 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए. कपिल देव के 1983 में 100 विकेट के बाद यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
  • उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8.26 की औसत से 15 विकेट लिए और उनका इकॉनामी रेट 4.17 रहा. वह ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे.
  • 31 वर्षीय बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड, इंग्लैंड के दिग्गज बैटर जो रूट और युवा क्रिकेटर हैरी ब्रुक को पीछे छोड़ते हुए ‘सर गारफील्ड सोबर्स’ ट्रॉफी जीता है.

सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड

  • सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड एक साल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर (‘पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’) को दी जाती है. ‘पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ का नाम दुनिया के महान क्रिकेटर्स में से एक वेस्टइंडीड के गारफील्ड सोबर्स के नाम पर रखा गया है.
  • बुमराह ‘सर गारफील्ड सोबर्स’ जीतने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं. बुमराह से पहले यह कारनामा राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और कोहली (2017, 2018) ने किया था. कोहली इस प्रत‍िष्ठ‍ित अवॉर्ड को दो बार जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं.
  • आईसीसी ने बुमराह को साल 2024 की टेस्ट टीम में भी शामिल किया है. वह फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टेस्ट गेंदबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का विजेता बना

  • ऑस्ट्रेलिया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 2024-25 का विजेता बना है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टेस्ट क्रिकेट मैचों की एक श्रृंखला है.
  • यह श्रृंखला नवंबर 22 2024 से 5 जनवरी 2025 तक ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित किया गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने भारत से 3-1 जीत ली.
  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से पराजित कर दिया था.
  • भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी. इस श्रृंखला का तीसरा मैच ड्रॉ रहा था.

जिमी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया

इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने 12 जुलाई 2024 को अपना आखरी टेस्ट मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वह दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज थे.

मुख्य  बिन्दु

  • जिमी एंडरसन का आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था जो  इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया था जिसे इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रन से जीत दर्ज़ की. संयोग से इसी क्रिकेट मैदान पर 2003 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.
  • उन्होने अपने पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2002-03 श्रृंखला में खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड  शहर में खेला गया था.
  • जेम्स एंडेसरॉन ने अपने 21 साल के करियर में 188 टेस्ट मैच खेले हैं. वह भारत के सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले थे.
  • एंडरसन ने अपने 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट लिए. वह श्रीलंका के मुरलीधरन (113 मैचों में 800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (145 मैचों में 708) के बाद दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. इसकी घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने 9 जुलाई 2024 को की.

मुख्य बिन्दु

  • गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिन्होंने वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित 9वें आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के बाद अपने पद छोड़ दिया था. राहुल द्रविड़ को 2021 में तीन साल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.
  • बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए उम्मीदवार का चयन करने के लिए तीन सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया था. सलाहकार समिति के अध्यक्ष पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा ​​थे.
  • केवल दो उम्मीदवारों गौतम गौतम गंभीर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यू.वी.रमन ने इस पद के लिए आवेदन किया था. समिति ने गौतम गंभीर के नाम की सिफारिश की.
  • बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को तीन साल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया है. वह जुलाई 2024 में आधिकारिक तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करेंगे और 31 दिसंबर 2027 तक मुख्य कोच बने रहेंगे.

भारत 9वीं आईसीसी टी20 विश्व कप का विजेता बना

भारत 9वीं आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup) 2024 का विजेता बना है. भारतीय टीम ने 29 जून 2024 को खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका टीम को 7 रन से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता जीता. फाइनल मैच ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया था.

मुख्य बिन्दु

  • फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी.
  • इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जबकि दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडेन मार्कराम थे. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे और बतौर कोच उनका आखिरी मैच था.
  • फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली और प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जसप्रित बुमराह रहे.
  • भारत दूसरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप का विजेता बना है. भारत ने इससे पहले 2007 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहला आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप जीता था.
  • रोहित शर्मा, कपिल देव (1983 वनडे विश्व कप) और महेंद्र सिंह धोनी (2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप) के बाद आईसीसी विश्व कप जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने.
  • इस जीत के साथ ही भारत के तीन खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया.

केकेआर ने फाइनल में एसआरएच को हराकर 17वें आईपीएल का विजेता बना

17वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का खिताब विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) बना है. केकेआर की क्रिकेट टीम ने 26 मई 2024 को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को आठ विकेट से हराकर अपना तीसरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब जीता. फाइनल चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया था.

मुख्य बिन्दु

  • यह केकेआर की तीसरी आईपीएल ट्रॉफी थी. इससे पहले केकेआर ने 2012 और 2014 में इस ट्रॉफी को जीता था. मिचेल स्टार्क को फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला.
  • केकेआर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच चंद्रकांत पंडित थे. एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस और कोच न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी साइमन हेल्मोट थे.
  • एसआरएच  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. एसआरएच ने पहले खेलते हुए 18.3 ओवर में 113 रन बनाए. यह आईपीएल के किसी भी फाइनल का सबसे कम स्कोर था. केकेआर की टीम 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 114 रन बनाकर विजेता बना.

आईपीएल 2024 के पुरस्कार विजेता और इनाम राशि

  1. विजेता (₹20 करोड़) – कोलकाता नाइट राइडर्स
  2. उपविजेता (₹12.5 करोड़) – सनराइजर्स हैदराबाद
  3. ऑरेंज कैप (₹10 लाख) – सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (आरसीबी). उन्होंने इस साल 15 मैचों में 741 रन बनाए.
  4. पर्पल कैप (₹10 लाख) – सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए हर्षल पटेल (पीबीकेएस). उन्होने 14 मैचों में उन्होंने 24 विकेट लिए.
  5. सीज़न के उभरते खिलाड़ी (₹10 लाख) – नितीश कुमार रेड्डी (एसआरएच)
  6. सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (₹10 लाख) – सुनील नरेन (केकेआर)
  7. सर्वाधिक छक्के लगाने का पुरस्कार (₹10 लाख) – अभिषेक शर्मा (एसआरए)
  8. सर्वाधिक चौके लगाने का पुरस्कार (₹10 लाख) – ट्रैविस हेड (एसआरएच)
  9. सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट पुरस्कार (₹10 लाख) – जेक फ्रेजर-मैकगर्क (दिल्ली कैपिटल)
  10. कैच ऑफ़ द सीज़न (₹10 लाख) – रमनदीप सिंह (केकेआर)
  11. फेयर प्ले अवार्ड (₹10 लाख) – सनराइजर्स हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL): एक दृष्टि

  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत में शीर्ष घरेलू क्लब-आधारित पेशेवर क्रिकेट लीग है. यह टी-20 प्रारूप में खेला जाता है.
  • आईपीएल की शुरुआत भारत में क्रिकेट शासी निकाय, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2008 में की गई थी. वर्तमान में इसमें 10 टीमें शामिल हैं.
  • मुंबई इंडियंस के साथ चेन्नई सुपर किंग आईपीएल की सबसे सफल टीम रही है. दोनों ने पांच-पांच बार ट्रॉफी जीती है.

न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी कॉलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. मुनरो ने टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम में नहीं चुने जाने के बाद ये फैसला लिया है.

मुख्य बिन्दु

  • मुनरो ने 9वें आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम में नहीं चुने जाने के बाद ये फैसला लिया है.
  • 9वां आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप, 1 से 29 जून, 2024 तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित किया जाएगा.
  • 2020 से न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था. हालांकि, उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया था.
  • मुनरो ने कुल 123 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 13 विकेट भी लिए हैं. मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट, 57 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 65 टी 20 खेले हैं.
  • हालांकि मुनरो फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट लीग में खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने पिछली साल ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग के दौरान ब्रिस्बेन हीट की कप्तानी की भी थी.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टी20 क्रिकेट श्रृंखला 4-1 से जीती

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला जीत ली. 3 दिसम्बर को बेंगलुरू में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराकर यह श्रृंखला 4-1 से जीत ली.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान भारत की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए. मेहमान टीम आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी. इस मैच में अक्षर पटेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

क्रिकेट विश्वकप 2023 का समापन, भारत उपविजेता बना

ICC पुरुष क्रिकेट विश्वकप (ICC Men’s Cricket World Cup) 2023 का 19 नवंबर को समापन हो गया. यह विश्वकप भारत की मेजबानी में 5 अकतूबर को शुरू हुआ था. भारत इस विश्वकप में उपविजेता रहा. ऑस्‍ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को पराजित कर छठी बार विश्‍व चैम्पियन बना.

क्रिकेट विश्वकप 2023: मुख्य बिन्दु

  • फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.  241 रनों के लक्ष्य के जवाब में  ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत लगातार 10 मैच जीतकर विश्व कप फाइनल में पहुंचा था.
  • फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने 137 रन बनाये और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया.
  • भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार दिया गया. कोहली ने 11 पारियों में कुल 765 रन बनाए हैं जो विश्व कप के एक संस्करण में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं.
  • मोहम्मद शमी 24 विकेट के साथ 2023 वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
  • 2023 विश्व कप का आधिकारिक थीम गीत ‘दिल जश्न बोले’ था. इस थीम गीत में बॉलीवुड के स्टार एक्टर रणवीर सिंह और धनश्री वर्मा हैं. इसे स्टार म्यूजीशियन प्रीतम, नकाश अजीज, श्रीरामा चंद्र अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा और चरन ने गाया है.

श्रीलंका को पराजित कर भारत एशिया कप क्रिकेट का विजेता बना

एशिया कप क्रिकेट (Asia Cup Cricket) 2023 का खिताब भारत ने जीता है. 17 सितम्बर को कोलंबो में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर विजेता बना. भारत आठवीं बार इस प्रतियोगिता का विजेता बना है.

मुख्य बिन्दु

  • टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 15 ओवर 2 गेंदों में 50 रन बना पाई. भारत ने 51 रन का लक्ष्‍य मात्र छह ओवर और एक गेंद में हासिल कर लिया.
  • मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए. उन्‍हें ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया.
  • भारत ने किसी भी वनडे फाइनल में गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में 263 गेंद शेष रहते मैच जीता.
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. उन्होंने 2003 में सिडनी में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 226 गेंद शेष रहते मैच जीता था.
  • 50 ओवर के प्रारूप में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 2001 में 274 गेंद शेष रहते हासिल की थी.
  • श्रीलंका ने ही कनाडा को 2003 में 272 गेंद शेष रहते, नेपाल ने अमेरिका को 2020 में 268 गेंद शेष रहते, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 264 गेंद शेष रहते 2007 में हराया. इसके बाद भारत की इस जीत का नंबर आता है.

दृष्टिबाधित विश्व खेलों में भारतीय महिला टीम को स्वर्ण और पुरुष टीम को रजत पदक

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित खेल संघ के विश्‍व खेलों (IBSA World Games) में भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम (Indian women’s blind cricket team) ने स्वर्ण और पुरुष टीम ने रजत पदक जीता. इन खेलों में क्रिकेट पहली बार शामिल किया गया था. यह खेल प्रतियोगिता इंग्‍लैंड में खेला गया था.

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित विश्‍व खेल 2023: मुख्य बिन्दु

इन खेलों में भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम (Indian women’s blind cricket team) ने के बर्मिंघम में खेले गए फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर स्‍वर्ण पदक जीत लिया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत को 115 रन का लक्ष्‍य दिया था. वर्षा से बाधित इस मैच में भारत के लिए 42 रन का लक्ष्‍य तय किया गया जिसे भारतीय टीम ने 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित विश्‍व 2023 खेलों में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में, पाकिस्तान ने 185 रन का लक्ष्य 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया.