दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती
- तीसरी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) 2023-25 दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया है.
- इस प्रतियोगिता के फाइनल में दक्षिण अफ़्रीकी पुरुष क्रिकेट टीम ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया. यह मैच 11 से 14 जून 2025 तक लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था.
- दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा थे जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तानी पैट कमिंस ने की थी. फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब दक्षिण अफ्रीका के एडेन मकरम को दिया गया.
- यह दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए, केन्या में आयोजित 1998 आईसीसी नॉकआउट चैम्पियनशिप (नया नाम- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी) के बाद पहला प्रमुख क्रिकेट खिताब था.
- यह पिछले 15 वर्षों में पहली बार था जब ऑस्ट्रेलिया को किसी आईसीसी प्रतियोगिता के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
- इससे पहले, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ में खेले गए 2010 आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) 2023-25 में भारत तीसरे स्थान पर जबकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहा था.
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: दृष्टि
- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत आईसीसी ने 2019 में की थी. यह प्रतियोगिता दो साल का चक्र है और इसमें शीर्ष नौ रैंक वाली टेस्ट टीमों के बीच खेली जाने वाली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज़ शामिल होते हैं.
- 2 साल के चक्र के दौरान दुनिया की शीर्ष नौ टेस्ट टीमों में से प्रत्येक टीम तीन घरेलू और तीन विदेशी श्रृंखलाएं खेलती है. अंत में शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलती है, जिसमें विजेता को विश्व टेस्ट चैंपियन का ताज पहनाया जाता है.
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक के विजेता
संस्करण | वर्ष चक्र | विजेता | उप-विजेता |
पहला | 2019-2021 | न्यूजीलैंड | भारत |
दूसरा | 2021-2023 | ऑस्ट्रेलिया | भारत |
तीसरा | 2023-2025 | दक्षिण अफ्रीका | ऑस्ट्रेलिया |
चौथा | 2025-2027 | — | — |