राष्ट्रपति ने 19 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 22 जनवरी को नई दिल्ली में 19 बच्चों को वर्ष 2024 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Rashtriya Bal Puraskar) से सम्मानित किया. पुरस्कार पाने वालों में नौ बालक और दस बालिकाएं हैं.

मुख्य बिन्दु

  • हर साल, भारत सरकार 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी)’ प्रदान करके उनकी असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देती है. राष्ट्रपति प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक और एक प्रमाण पत्र देते हैं.
  • पुरस्कार के लिए नामांकन भारत सरकार के पुरस्कार पोर्टल (www.awards.gov.in) पर ऑनलाइन मोड में भेजे गए थे. कुल 1879 बच्चों ने आवेदन किया था जिनमें से 1597 को विचार के लिए उपयुक्त पाया गया. पुरस्कार विजेताओं का चयन महिला एवं बाल विकास मंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा किया गया.
  • इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं में बहादुरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और नवाचार की श्रेणी में एक-एक बच्चा, सामाजिक सेवा की श्रेणी में चार, खेल की श्रेणी में पांच और कला तथा संस्कृति की श्रेणी में सात बच्चे शामिल हैं.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 के पुरस्कार विजेता

क्र. सं. नाम राज्य श्रेणी
आदित्य विजय ब्रम्हणे (मरणोपरांत) महाराष्ट्र बहादुरी
अनुष्का पाठक उत्तर प्रदेश कला एवं संस्कृति
अरिजीत बनर्जी पश्चिम बंगाल कला एवं संस्कृति
अरमान उबरानी छत्तीसगढ़ कला एवं संस्कृति
हेतवी कांतिभाई खिमसुरिया गुजरात कला एवं संस्कृति
इशफाक हामिद जम्मू एवं कश्मीर कला एवं संस्कृति
मोहम्मद हुसैन बिहार कला एवं संस्कृति
पेंड्याला लक्ष्मी प्रिया तेलंगाना कला एवं संस्कृति
सुहानी चौहान दिल्ली नवाचार
आर्यन सिंह राजस्थान विज्ञान एवं प्रौ.
अवनीश तिवारी मध्य प्रदेश समाज सेवा
गरिमा हरियाणा समाज सेवा
ज्योत्सना अख्तर त्रिपुरा समाज सेवा
सय्याम मजूमदार असम समाज सेवा
आदित्य यादव उत्तर प्रदेश खेल
चार्वी ए कर्नाटक खेल
जेसिका नेयी सरिंग अरूणाचल प्रदेश खेल
लिन्थोई चनांबम मणिपुर खेल
आर सूर्य प्रसाद आंध्र प्रदेश खेल
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉