राष्ट्रपति ने वर्ष 2019 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए: पुरस्कार पाने वालों की सूची

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 29 अगस्त को नई दिल्‍ली में प्रतिष्ठित खिलाडि़यों को राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार (National Sports Awards) 2019 से सम्‍मानित किया. उन्होंने पहलवान बजरंग पूनिया और पैरा एथलीट दीपा मलिक को राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार प्रदान किये. इसके अलाबे उन्होंने 19 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, 6 खिलाडियों को द्रोणाचार्य और 5 को ध्यानचंद्र पुरस्कार प्रदान किये.

12 सदस्यीय चयन समिति ने इन पुरस्कारों की घोषणा 17 अगस्त को की थी. चयन समिति में पूर्व फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया और बॉक्सर मैरीकॉम शामिल थे. ये पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदान किये जाते है.

पुरस्कार पाने वालों की सूची:

राजीव गान्धी खेल रत्न पुरस्कार

  • यह देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है. इस पुरस्कार की शुरुआत 1991–92 में हुई थी. इस पुरस्कार के विजेता को ₹7.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में मिलते हैं.
  • राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्कार 2019: वर्ष 2019 का राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्कार पैरा ऐथलीट दीपा मलिक और पहलवान बजरंग पूनिया को दिया जाएगा.
  • दीपा मलिक: दीपा मलिक ने 2016 में रियो डी जनीरो पैराओलिंपिक में शॉट पुट में सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा उन्होंने एशियन गेम्स में भी सिल्वर मेडल जीता था. वह यह पुरस्कार हासिल करने वाली दूसरी पैरा एथलीट बन गयी हैं. इससे पहले पैरालंपिक का दोहरा स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला-फेंक एथलीट देवेंद्र झझारिया को 2017 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  • बजरंग पूनिया: बजरंग पूनिया विश्‍व चैम्पियशिप में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. जकार्ता एशियाई खेलों 2018 में 65 किग्रा स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भी इसी वजन वर्ग में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता था. बजरंग ने 2013 विश्व चैंपियनशिप की 60 किग्रा स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और इस प्रदर्शन में सुधार करते हुए पिछले साल 65 किग्रा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
क्र.सं. स्पोर्ट्सपर्सन का नाम खेल
1 श्री बजरंग पुनिया कुश्ती
2 सुश्री दीपा मलिक पैरा एथलेटिक्स

द्रोणाचार्यपुरस्कार

द्रोणाचार्य पुरस्कार उन प्रशिक्षक (कोच) को दिया जाता है जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी दिए जाते हैं. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1985 में हुआ था. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता को पांच लाख रुपए का नकद, लघु-प्रतिमाएं और प्रमाण पत्र दिया जाता है.
नियमित श्रेणी

क्र.सं. कोच का नाम खेल
1 श्री विमल कुमार बैडमिंटन
2 श्री संदीप गुप्ता टेबल टेनिस
3 श्री मोहिंदर सिंह ढिल्लों एथलीटिक्स

जीवन-पर्यन्त श्रेणी

क्र.सं. कोच का नाम खेल
1 श्री मरज़बान पटेल हॉकी
2 श्री रामबीर सिंह खोखर कबड्डी
3 श्री संजय भारद्वाज क्रिकेट

अर्जुन पुरस्कार

अर्जुन पुरस्कार के लिए चार साल तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना जाता है. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था. अर्जुन पुरस्कार विजेता को लघु-प्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

क्र.सं. खिलाड़ी का नाम खेल
1 श्री तजिंदरपाल सिंह तूर एथलीटिक्स
2 मोहम्मद अनस याहिया एथलीटिक्स
3 श्री एस भास्करन बॉडी बिल्डिंग
4 सुश्री सोनिया लाथेर मुक्केबाज़ी
5 श्री रवींद्र जडेजा क्रिकेट
6 श्री चिंगलेनसाना सिंह कंगुजम हॉकी
7 श्री अजय ठाकुर कबड्डी
8 श्री गौरव सिंह गिल मोटर स्पोर्ट्स
9 श्री प्रमोद भगत पैरा स्पोर्ट्स (बैडमिंटन)
10 सुश्री अंजुम मौदगिल शूटिंग
11 श्री हरमीत राजुल देसाई टेबल टेनिस
12 सुश्री पूजा ढांडा कुश्ती
13 श्री फौआद मिर्ज़ा घुड़सवारी
14 श्री गुरप्रीत सिंह संधू फ़ुटबॉल
15 सुश्री पूनम यादव क्रिकेट
16 सुश्री स्वप्ना बर्मन एथलीटिक्स
17 श्री सुंदर सिंह गुर्जर पैरा स्पोर्ट्स (एथलेटिक्स)
18 श्री भमिदीपति साई प्रणीत बैडमिंटन
19 श्री सिमरन सिंह शेरगिल पोलो

ध्यानचंद पुरस्कार

लंबे वक़्त तक खेल के क्षेत्र में काम करने वाले खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार दिया जाता है. ध्यानचंद पुरस्कार विजेता को भी लघु-प्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

क्र.सं. नाम खेल
1 श्री मैनुअल फ्रेड्रिकस हॉकी
2 श्री अरूप बसक टेबल टेनिस
3 श्री मनोज कुमार कुश्ती
4 श्रीनितेनकिरतने टेनिस
5 श्री सी. लालरेमसंगा तीरंदाजी