विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने 13 नवंबर को लंदन में ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश और रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी.
मुख्य बिन्दु
जयशंकर ने रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स के साथ दोनो देशो के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढाने पर विचार-विमर्श किया. इसके साथ ही साझा वैश्विक चुनौतियों और इनसे निपटने के उपायों पर भी बातचीत हुई. डॉ जयशंकर ने कहा कि मेक-इन-इंडिया पहल ने ब्रिटिश भागीदारों के समक्ष नए अवसर रखे हैं.
इससे पहले डॉ जयशंकर ने ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश मंत्री डेविड कैमरून से भेंट की थी और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी बढाने पर विचार-विमर्श किया था.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स से टेलीफोन पर बातचीत की थी. दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. विशेष रूप से हिन्द प्रशांत क्षेत्र पर बातचीत हुई.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने अगले वर्ष आम चुनाव से पहले अपने मंत्रिमंडल में फेर-बदल किया है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-11-14 19:40:262023-11-17 19:42:48विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश और रक्षा मंत्री से मुलाकात की