विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप (World Archery Youth Championships) 2023, आयरलैंड के लिमेरिक में 3 से 9 जुलाई तक खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने 5 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीते.
मुख्य बिन्दु
भारतीय तीरंदाज प्रियांश और अवनीत कौर ने विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप (World Archery Youth Championships) 2023 में कम्पाउंड स्पर्धा में जूनियर मिक्स्ड मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है. इस भारतीय जोडी ने फाइनल में इस्राइल को हराया.
प्रियांश ने पुरुष अंडर-21 व्यक्तिगत फाइनल में स्लोवेनिया के अलजाज ब्रेंक को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
अदिति स्वामी अमेरिका की लिएन ड्रेक को हराकर महिला विश्व चैंपियन बनीं थी.
भारत के मानव जाधव और एश्वर्या शर्मा की जोडी ने भी कैडेट मिक्स्ड कम्पाउंड स्पर्धा में मैक्सिको को हराकर कांस्य पदक हासिल किया.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-07-09 15:55:532023-07-10 16:06:45विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप: प्रियांश और अवनीत ने स्वर्ण पदक जीता