मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक भोपाल में आयोजित की गई

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक 22 अगस्त को भोपाल में आयोजित की गई थी. गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया.

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक: मुख्य बिन्दु

  • बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में शामिल हुए, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया.
  • इस बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण, किसान कल्याण, महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध अपराध की विवेचना, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद और नक्सलवाद जैसे विषयों की रोकथाम के लिए व्यापक विचार-विमर्श हुआ.
  • बैठक को संबोधित करते हुए गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मध्य क्षेत्र परिषद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वामपंथी उग्रवाद को सख्ती से निपटने की बात कही.
  • गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में राष्ट्रीय फौरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के पांचवें परिसर के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉