64वां ग्रेमी अवॉर्ड: भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज को सम्मानित किया गया

64वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स (64th Annual Grammy Awards) 2022 की घोषणा 4 अप्रैल की गयी थी. पुरस्कार समारोह पहली बार लास वेगास (अमेरिका) के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में आयोजित किए गये थे.

भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज को ‘बेस्ट न्यू एज एल्बम’ कैटिगरी में सम्मानित किया गया

  • पुरस्कार समारोह में भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने अपना दूसरा ग्रैमी जीता. उन्हें यह अवॉर्ड ‘डिवाइन टाइड्स’ (Devine Tides) के लिए ‘बेस्ट न्यू एज एल्बम’ (Best New Age Album) की कैटिगरी में दिया गया.
  • भारतीय-अमेरिकन आर्टिस्ट फाल्गुनी शाह को ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ (A Colorful World) के लिए ‘बेस्ट चिंल्ड्रंस म्यूजिक एलबम’ (Best Children Music Album) कैटगरी में सम्मानित किया गया.
  • बेंगलुरु के रहने वाले रिकी केज ने 2015 में ‘विंड्स ऑफ समसरा’ (Winds of Samsara) एलबम के लिए ‘बेस्ट न्यू एज एलबम’ कैटेगरी में पहला ग्रैमी जीता था. रिकी ये अवॉर्ड जीतने वाले चौथे भारतीय हैं और यह सम्मान पाने वाले भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं.
  • अरोज आफताब ग्रैमी जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बन गई हैं. उन्होंने ‘मोहब्बत’ के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी का ग्रैमी जीता.

64वां ग्रैमी पुरस्कार के मुख्य विजेताओं की सूची

  • एल्बम ऑफ द ईयर: जॉन बैटिस्ट
  • सॉंग ऑफ द ईयर: लीव द डोर ओपन
  • रिकॉर्ड ऑफ द ईयर: लीव द डोर ओपन
  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट: ओलिविया रोड्रिगो
  • बेस्ट कंट्री एल्बम: स्टार्टिंग ओवर
  • बेस्ट न्यू एज एल्बम: डिवाइन टाइड्स (भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज का एल्बम)
  • बेस्ट चिल्ड्रेन म्यूजिक: ए कलरफुल वर्ल्ड (भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह का एल्बम)

ग्रैमी पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ग्रैमी अवार्ड (मूल रूप से ग्रामोफोन पुरस्कार), ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से अंग्रेजी (भाषा) संगीत उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है.
  • प्रथम ग्रेमी अवार्ड समारोह 4 मई, 1959 को बेवर्ली हिल्स कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्टन होटल और न्यूयॉर्क शहर में पार्क शेरेटन होटल आयोजित किया गया था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉