दूसरी भारत-इंडोनेशिया सुरक्षा संवाद जकार्ता में आयोजित की गयी

दूसरी भारत-इंडोनेशिया सुरक्षा वार्ता 17 मार्च को जकार्ता में आयोजित की गयी थी. इसकी सह-अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा समन्वय मंत्री मोहम्मद महफूद ने की थी.

मुख्य बिंदु

  • इस दूसरे संवाद में सुरक्षा समन्वय मंत्री मोहम्मद महफूज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कई साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की. इनमें मौजूदा वैश्विक और सुरक्षा मुद्दों की समीक्षा, आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करना और समुद्री, रक्षा और साइबर सुरक्षा सहयोग बढ़ाना शामिल है.
  • बैठक में, श्री डोभाल और मोहम्मद महफूज ने इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्रालय और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के बीच सुरक्षा वार्ता के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
  • भारत-इंडोनेशिया सुरक्षा वार्ता (संवाद) एक ऐसा मंच है जो इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्री और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने और चर्चा के लिए साथ लाता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉