फ्लेक्‍स ईंधन से चलने वाले वाहनों का निर्माण किया जायेगा

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 12 फरवरी को नई दिल्ली में वैश्विक व्‍यापार सम्‍मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऑटोमोबिल कंपनियां छह महीने के भीतर फ्लेक्‍स ईंधन से चलने वाले वाहनों का निर्माण प्रारंभ कर देंगी. फ्लेक्‍स ईंधन गैसोलीन के साथ मेथेनॉल अथवा एथेनॉल के मिश्रण से तैयार किया जाता है.

उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही देश में अधिकतर गाडि़यां पूरी तरह एथेनॉल से चलने लगेंगी. सरकार पेट्रोल-डीजल के स्‍थान पर अन्‍य वैकल्पिक ईंधन के उपयोग पर जोर दे रही है. सरकार ने उत्‍पादन से जुड़े प्रोत्‍साहन यानी पीएलआई स्‍कीम में फ्लेक्‍स ईंधन इंजन के मोटर वाहन और कलपुर्जों को भी शामिल किया है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉