विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप: भारतीय तीरंदाजों ने 8 स्वर्ण समेत कुल 15 पदक जीते

16वां विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप (World Archery Youth Championships) 2021 प्रतियोगिता का 15 अगस्त को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 10-15 अगस्त तक पोलैंड में आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट में भारतीय तीरंदाजों ने रिकर्व राउंड में 8 स्वर्ण सहित 2 रजत 5 कांस्य सहित कुल 15 पदक अपने नाम किए. पदक तालिका में भारत पहले स्थान पर रहा. फ्रांस और मेक्सिको क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

महिलाओं की अंडर-18 रिकर्व स्पर्धा की पिछले साल की विजेता कोमालिका बारी ने अंडर-21 का खिताब भी अपने नाम किया. कोमालिका के अलावा भारत ने अंडर-21 रिकर्व टीम इवेंट में भी स्वर्ण जीता. इसके अलावा भारत ने मिश्रित स्पर्धा का स्वर्ण भी अपने नाम किया. बिशाल चांगमई ने अंडर-18 पुरुष रिकर्व तो मंजिरी मनोज ने महिलाओं की स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉