74वां कान फिल्‍मोत्‍सव 2021: फिल्म टाइटेन को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया

74वां कांस फिल्म समारोह (74th Cannes Film Festival 2021) आधिकारिक रूप से 17 जुलाई को संपन्न हो गया. यह इस फिल्‍मोत्‍सव का 74वाँ आयोजन था.

इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘पाल्म-डे ओर’ (The Palme d’Or) फिल्म ‘टाइटेन’ (Titane) को दिया गया. इस फिल्म की निर्देशक फ्रांस की जूलिया डुकोर्नो, पाल्म डी ओर (कांस फिल्म फेस्टिवल का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार) जीतने वाली अब तक दूसरी महिला निर्देशक हैं. यह पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला महिला निर्देशक न्यूजीलैंड की जेन कैंपियन थीं. उन्हें यह पुरस्कार 1993 में फिल्म “द पियानो” के लिए दिया गया था.

74वें कांस फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अमेरिका के कालबे लैंड्री जोन्स को और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नॉर्वे की रेनेट रीन्सवे को दिया गया.

भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए ओइल डीओर (गोल्डन आई) पुरस्कार प्रदान किया गया.

मुख्य पुरस्कार विजेता: एक दृष्टि

  1. पाल्मे डी ओर – टाइटेन
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – रेनेट रेंसिवा (द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड के लिए)
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – कैलेब लैंडरी जोनस (निटरैम)
  4. ग्रैंड प्रिक्स – ए हीरो और कम्पार्टमेंट नंबर 6
  5. जूरी प्राइज – अहेड्स नी और मेमोरिया
  6. गोल्डन आई डॉक्यूमेंट्री पुरस्कार – ए नाइट ऑफ नोईंग नथिंग (भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया)

कान फिल्मोत्सव में भारत

  • प्रथम कान फिल्मोत्सव (1946) में चेतन आनंद की हिंदी फिल्म ‘नीचा नगर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था.
  • दूसरी बार 1956 में सत्यजीत राय की ‘पथेर पांचाली’ को यह पुरस्कार मिला.
  • कान में मृणाल सेन की फिल्म ‘खारिज’ (1983) को स्पेशल जूरी अवार्ड और मीरा नायर की ‘सलाम बॉम्बे’ (1988) को कैमरा डि ओर तथा आडियंस अवार्ड मिल चुका है.
  • भारतीय फिल्म निर्माता अच्युतानंद द्विवेदी की फिल्म ‘सीड मदर’ ‘इंटरनेशनल सेक्शन ऑफ नेसप्रेसो टैलेंट्स 2019’ श्रेणी में तीसरा पुरस्कार दिया गया.

कान फिल्मोत्सव: एक दृष्टि

कान फ़िल्मोत्सव (le Festival international du film de Cannes or simply le Festival de Cannes) का प्रारंभ 1939 में हुआ था. यह विश्व के सबसे सम्मान जनक फ़िल्म उत्सवों में से एक माना जाता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉