भारतीय संरक्षणवादी नुक्लू फोम को 2021 के व्हिटली अवार्ड से सम्मानित किया गया

नागालैंड के संरक्षणवादी कार्यकर्त्ता नुक्लू फोम (Nuklu Phom) सहित विश्व के पांच व्यक्ति को व्हिटली अवार्ड (Whitley Awards) 2021 से सम्मानित किया गया है. वह यह पुरस्कार जीतने वाले पहले और एक-मात्र भारतीय है. पुरस्कार समारोह का आयोजन ब्रिटेन के व्हिटली फंड फ़ॉर नेचर (WFN) ने 12 मई को किया था. पुरस्कार विजेताओं को 40,000 पाउंड की राशि प्रदान की जाती है.

नुक्लू फोम (Nuklu Phom) नागालैंड के संरक्षणवादी कार्यकर्त्ता हैं. वह अमूर बाज़ (Amur Falcons) पक्षी के संरक्षण के लिए जाने जाते है. उन्हें “नागालैंड के अमूर फाल्कन मैन” (Amur Falcon Man of Nagaland) के रूप में भी जाना जाता है. नागालैंड में करीब 10 लाख से अधिक अमूर बाज़ पाए जाते हैं. इस कारण नागालैंड को “Falcon Capital of the World” कहा जाता है.

व्हिटली अवार्ड्स (Whitley Awards): एक दृष्टि

व्हिटली अवार्ड्स के वार्षिक पुरस्कार है जिसे Whitley Fund for Nature (Whitley Fund for Nature) द्वारा प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार से उल्लेखनीय योगदान देने वले संरक्षण कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है. इस पुरस्कार को “ग्रीन ऑस्कर” (Green Oscar) भी कहा जाता है. व्हिटली फंड फ़ॉर नेचर की स्थापना एडवर्ड व्हिटली (Edward Whitley) ने 1994 में की थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉