मेघालय में 10 करोड़ साल पहले के सॉरोपॉड डायनासोर की हड्डियों के जीवाश्म मिले

मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले के पास सॉरोपॉड डायनासोर की हड्डियों के जीवाश्म मिले हैं. यह अनुमानत: करीब 10 करोड़ साल पुराना है.

यह अनुसन्धान भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के पूर्वोत्तर स्थित जीवाश्म विज्ञान प्रभाग के अनुसंधानकर्ताओं ने कियाहै. GSI अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार यह टाइटैनोसॉरियाई मूल के सॉयरोपॉड के अवशेष हैं.

सॉरोपॉड की लंबी गर्दन, लंबी पूंछ, शरीर के बाकी हिस्से की तुलना में छोटा सिर, चार मोटी एवं खंभे जैसी टांग होती हैं. गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद मेघालय भारत का पांचवां राज्य और पहला पूर्वोत्तर राज्य है जहां टाइटैनोसॉरियन मूल के सॉरोपोड की हड्डियां मिली हैं.

डायनासोर

एक अनुमान के अनुसार पृथ्वी की जलवायु परिवर्तन के कारण डायनासोर विलुप्त हो गये. भारत में पाए जाने वाले डायनासोरों में से, बारापासॉरस (Barapasaurus) सबसे बड़ा था. यह चार मीटर ऊँचा और 24 मीटर लंबा था. सबसे खतरनाक टायरानोसॉरस रेक्स (Tyrannosaurus rex) था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉