श्री विजय सांपला को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

श्री विजय सांपला को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मई 2020 में राम शंकर कठेरिया का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से यह पद रिक्त था. श्री सांपला को आयोग के अध्यक्ष के साथ अरुण हलधर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, अंजू बाला और सुभाष रामनाथ पारधी को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.

NCSC, अनुसूचित जातियों के लिए सामाजिक-आर्थिक विकास योजनाओं की योजना बनाने और उनके खिलाफ अत्याचारों की रोकथाम के लिए कार्य करता है.

श्री विजय सांपला पंजाब के होशियारपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने वर्ष 2014-19 के बीच सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में काम किया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉