अशोक लवासा को ADB का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया

निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा को एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह 31 अगस्त को दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सेवानिवृत अधिकारी लवासा को जनवरी 2018 में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था.

निर्वाचन आयोग के इतिहास में अशोक लवासा दूसरे ऐसे आयुक्त हैं आयोग के कार्यकाल पूरा करने से पहले ही अन्य जगह नियुक्त किया गया है. अशोक लवासा से पहले 1973 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त नागेन्द्र सिंह को हेग में अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक अदालत में जज बनाया गया था.

एशियाई विकास बैंक: एक दृष्टि

  • एशियाई विकास बैंक (ADB) एक क्षेत्रीय विकास बैंक है जिसकी स्थापना 19 दिसंबर 1966 को की गयी थी.
  • ADB का मुख्यालय मनीला, फिलिपिन्स में है और इसके प्रतिनिधि कार्यालय पूरे विश्व में हैं. इसकी अध्यक्षता जापान द्वारा की जाती है. मात्सुगु असकवा ADB के वर्तमान अध्यक्ष हैं.
  • वर्तमान में, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान दोनों के ही पास शेयरों का सबसे बड़ा हिस्सा है, जो कुल शेयर का 12.756 प्रतिशत है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉