भारत COVID-19 के ‘स्‍टेज 2’ और ‘स्‍टेज 3’ के बीच में, जानिए क्या कोरोना वायरस के स्टेज

भारत में COVID-19 (कोरोना वायरस) के मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच सरकार ने देश में इस महामारी के ‘स्‍टेज 3’ में होने से इनकार किया है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों ने 6 अप्रैल को कहा क‍ि भारत COVID-19 महामारी के ‘स्‍टेज 2’ और ‘स्‍टेज 3’ के बीच है. यानी भारत में अभी कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है.

कोरोना वायरस के स्टेज: एक दृष्टि

  1. स्टेज 1: जो लोग संक्रमित देश जैसे चीन, इटली जैसे देशों से आए हैं, वह चपेट में आते हैं.
  2. स्टेज 2: इस स्टेज में देश के लोगों में विदेश से आए लोगों के जरिए संक्रमण फैलता है.
  3. स्टेज 3: ये वायरस संक्रमित लोगों के आस-पास मौजूद दूसरे लोगों में फैलने लगता है.
  4. स्‍टेज 4: इस स्‍टेज में महामारी पर कोई कंट्रोल नहीं रहता. कहीं से भी नए मामले सामने आने लगते हैं. देश के अधिकतर हिस्‍से पर वायरस का कब्‍जा हो जाता है.

कम्युनिटी ट्रांसमिशन ‘थर्ड स्टेज’ होती है. यह तब आती है जब एक बड़े इलाके के लोग वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं. स्‍टेज 3 को रोकने के लिए ही लॉकडाउन किया जाता है. इससे कोरोना से पीड़‍ित व्‍यक्ति अपने घरवालों के अलावा किसी और को इन्‍फेक्‍ट नहीं करता.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉