अरिवंद कृष्णा IBM के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये गये

भारतीय मूल के अरिवंद कृष्णा को इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है. वह लंबे समय से CEO रहीं वर्जिनिया रोमेट्टी की जगह लेंगे. कृष्णा 6 अप्रैल को IBM के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभालेंगे.

फिलहाल अरविंद कृष्णा क्लाउड और कॉग्निटिव सॉफ्टवेयर के लिए वाइस प्रेसिडेंट हैं, जहां वह IBM बिजनेस यूनिट का नेतृत्व करते हैं. अरविंद की मौजूदा जिम्मेदारियों में IBM क्लाउड, IBM सिक्योरिटी और कॉग्निटिव एप्लिकेशन बिजनेस और IBM रिसर्च भी शामिल हैं.

अरविंद कृष्णा ने IIT कानपुर से उन्होंने अंडर ग्रैजुएट डिग्री हासिल की है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलनॉइज, अर्बाना शैंपेन से पीएचडी भी की है.

IBM: एक दृष्टि
IBM, इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन का संक्षिप्त रूप है. यह अमेरिका की कंपनी है जो विश्व के कई देशों में कार्य करती है. यह कंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के साथ-साथ होस्टिंग तथा कंसल्टिंग सेवा भी प्रदान करती है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉