भारत और बंगलादेश के हितधारकों की पहली बैठक गुवाहाटी में आयोजित की गयी

भारत और बंगलादेश के हितधारकों की पहली बैठक 22-23 अक्टूबर को गुवाहाटी में आयोजित की गयी. इस बैठक समारोह का उद्घाटन असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया. बैठक का उद्देश्य आसियान देशों (Association of Southeast Asian Nations) तथा बंगलादेश, भूटान और नेपाल के साथ व्यापार विस्तार में असम को केंद्र-बिंदु बनाना था.

इस बैठक में द्विपक्षीय व्यापार और संपर्क पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने गुवाहाटी में सड़क समझौते, सीमा पार सतह मार्ग व्यापार और बंदरगाह उपयोग समझौते सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.

बैठक में भाग लेते हुए बांग्लादेश के वाणिज्‍य मंत्री टीपू मुंशी ने कहा है कि बांग्लादेश और पूर्वोत्‍तर भारत के बीच भौतिक सम्‍पर्क ढांचों और लोगों के बीच संपर्क से दोनों देशों को लाभ पहुंचेगा.