प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व स्वास्थ्य मानसिक विकार दिवस (World Mental Health Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ (World Federation for Mental Health) ने विश्व के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य देखभाल हेतु जागरूक बनाने के लिए वर्ष 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत की थी.
इस वर्ष यानी 2019 में विश्व स्वास्थ्य मानसिक विकार दिवस का विषय (थीम) ‘Suicide Prevention’ है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2019-10-10 23:05:092019-10-11 15:33:4910 अक्टूबर: विश्व स्वास्थ्य मानसिक विकार दिवस से संबंधित जानकारी