7 अक्टूबर 2019: जिनेवा में प्रथम विश्व कपास दिवस समारोह का आयोजन किया गया

विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने 7 अक्टूबर को जिनेवा में प्रथम विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) समारोह का आयोजन किया गया. केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पांच दिवसीय इस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य कपास उत्पादक देशों, संबंधित वस्तुओं के उद्यमियों और व्यापारियों को लाभ पहुँचाना है.

समारोह के दौरान कपास प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती के स्मरण में रूई से बनी महात्मा गांधी की एक मूर्ति भी रखी गयी.

विश्व में सबसे अधिक कपास उत्पादक देशों बेनिन, बुर्कीना फासो, चाड और माली ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को विश्व कपास दिवस को सरकारी मान्यता दिए जाने का अनुरोध किया था. इसी अनुरोध के मद्देनजर 7 अक्टूबर 2019 को जिनेवा में इस समारोह का आयोजन किया गया.