गोपाल बागले को श्रीलंका में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया

वरिष्ठ राजनयिक गोपाल बागले को श्रीलंका में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया. भारतीय विदेश सेवा अधिकारी बागले श्रीलंका में तरणजीत सिंह संधू की जगह लेंगे. तरणजीत सिंह संधू को अमेरिका में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है. बागले इस समय प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत हैं.

हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के विदेश सचिव

अमेरिका में निवर्तमान राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने 31 जनवरी को भारत के विदेश सचिव का पदभार संभाला था. उन्होंने विजय गोखले का स्थान लिया है. अमेरिका में नए उच्‍चायुक्‍त बने तरणजीत सिंह संधू इससे पहले जुलाई 2013 से जनवरी 2017 तक वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

अरिवंद कृष्णा IBM के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये गये

भारतीय मूल के अरिवंद कृष्णा को इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है. वह लंबे समय से CEO रहीं वर्जिनिया रोमेट्टी की जगह लेंगे. कृष्णा 6 अप्रैल को IBM के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभालेंगे.

फिलहाल अरविंद कृष्णा क्लाउड और कॉग्निटिव सॉफ्टवेयर के लिए वाइस प्रेसिडेंट हैं, जहां वह IBM बिजनेस यूनिट का नेतृत्व करते हैं. अरविंद की मौजूदा जिम्मेदारियों में IBM क्लाउड, IBM सिक्योरिटी और कॉग्निटिव एप्लिकेशन बिजनेस और IBM रिसर्च भी शामिल हैं.

अरविंद कृष्णा ने IIT कानपुर से उन्होंने अंडर ग्रैजुएट डिग्री हासिल की है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलनॉइज, अर्बाना शैंपेन से पीएचडी भी की है.

IBM: एक दृष्टि
IBM, इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन का संक्षिप्त रूप है. यह अमेरिका की कंपनी है जो विश्व के कई देशों में कार्य करती है. यह कंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के साथ-साथ होस्टिंग तथा कंसल्टिंग सेवा भी प्रदान करती है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

तरनजीत संधू अमेरिका में भारत के राजदूत और हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के विदेश सचिव नियुक्त किये गये

अमेरिका में भारत के अगले राजदूत के रूप में तरनजीत सिंह संधू को नियुक्त किया गया है. संधू 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं. वर्तमान में वह श्रीलंका में भारत के राजदूत रूप में कार्यरत हैं. कोलंबो में उच्चायुक्त रहने से पहले संधू वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के उप-प्रमुख थे.

हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के विदेश सचिव नियुक्त किये गये

तरनजीत संधू अमेरिका में हर्षवर्धन श्रृंगला का स्थान लिया है. हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के अगले विदेश सचिव नियुक्त किये गये हैं. उन्होंने 29 जनवरी को विजय गोखले की जगह कार्यभार संभाला.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारत के निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को FEMBoSA के फोरम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया

भारत के निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को दक्षिण एशियाई देशों के निर्वाचन प्रबंधन निकायों (FEMBoSA) के फोरम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. उनहोंने 24 जनवरी को फोरम के अध्यक्ष के रूप में 2020 के लिये कार्यभार संभाल लिया. फोरम की नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक बैठक में अरोड़ा ने निवर्तमान अध्यक्ष बांग्लादेश के निर्वाचन अधिकारी के एम नुरुल हुडा से कार्यभार संभाला.

दक्षिण एशियाई देशों के निर्वाचन प्रबंधन निकायों (FEMBoSA) का फोरम

FEMBoSA फोरम का गठन सार्क देशों के निर्वाचन निकायों की मई 2012 में आयोजित बैठक के दौरान किया गया था. इस फोरम में भारतीय निर्वाचन आयोग के अलावा अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के निर्वाचन निकाय भी सदस्य हैं. बैठक में पाकिस्तान ने शिरकत नहीं की. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद द्विपक्षीय तनाव के कारण पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया था. फोरम की पिछली बैठक सितंबर 2018 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित की गयी थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे को वेल्स अदालतों के लिए रानी के वकील के रूप में नियुक्त किया गया

वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे को इंग्लैंड और वेल्स की अदालतों के लिए रानी के वकील (Queen’s Counsel for courts of England and Wales) के रूप में नियुक्त किया गया है. साल्वे का नाम ब्रिटेन के न्याय मंत्रालय द्वारा जारी सिल्क नियुक्तियों (एक खास तरह के सिल्क के गाउन पहनने वाले वकील जो रानी के विशेष वकील होते हैं, के मेरिट के आधार पर यह नियुक्तियां दी जाती हैं) की सूची में शामिल है.

साल्वे और अन्य नियुक्तियों को औपचारिक रूप से इस वर्ष 16 मार्च को रानी के वकील के रूप में नियुक्त किया जाएगा. रानी के वकील का खिताब उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने वकालत के संचालन में विशेष कौशल और विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया है.

हरीश साल्वे ने 1999-2002 तक भारत के लिए सॉलिसिटर जनरल के रूप में काम किया था. वह भारत और विदेशों में कई महत्वपूर्ण मामलों में दिखाई दिए हैं. साल्वे को 2013 में ब्लैकस्टोन चेम्बर्स के लिए बुलाया गया था. पिछले वर्ष जनवरी में व्हाट एंड केस पार्टनर दीपेन सभरवाल क्वीन के काउंसल थे. उन्होंने कुलभूषण जाधव प्रत्यर्पण मामले में अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के समक्ष भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

माइकल देबब्रत पात्रा को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्‍टी गवर्नर नियुक्‍त किया गया

माइकल देबब्रत पात्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिप्‍टी गवर्नर नियुक्‍त किया गया है. जून 2019 से विरल वी आचार्य के त्‍यागपत्र के बाद से यह पद खाली था. श्री पात्रा को तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्‍त किया गया है. फिलहाल श्री पात्रा रिजर्व बैंक में मौद्रिक नीति विभाग के कार्यकारी निदेशक है. डिप्‍टी गवर्नर के रूप में भी वे इस विभाग का कार्य देखते रहेंगे.

देबब्रत पात्रा की नियुक्ति के बाद RBI में डिप्‍टी गवर्नर की संख्या चार हो गयी है. RBI के अन्य तीन डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन, बीपी कानूनगो और एमके जैन हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

प्रो सुरेश चंद्र शर्मा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के पहले अध्यक्ष नियुक्त किये गये

प्रोफेसर सुरेश चंद्र शर्मा को हाल ही गठित राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे NMC के पहले अध्यक्ष होंगे. कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने शर्मा की नियुक्ति तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु तक की अवधि के लिए करने को मंजूरी दी है. इनके अलावा मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के बोर्ड आफ गवर्नर्स में महासचिव राकेश कुमार वत्स को समान अवधि के लिए आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है. प्रोफेसर सुरेश चंद्र शर्मा, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ENT सर्जरी विभाग के प्रमुख हैं.

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC): एक दृष्टि

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 8 अगस्त 2019 को NMC कानून 2019 को मंजूरी प्रदान की थी. यह कानून चिकित्सा शिक्षा, पेशे और संस्थानों से जुड़े सभी पहलुओं के विकास और नियमन के लिए MCI की जगह NMC की स्थापना की बात कहता है. राष्ट्रपति ने 2018 में MCI को भंग कर दिया था. NMC कानून के अनुसार आयोग में एक अध्यक्ष, 10 पदेन सदस्य और 22 अंशकालिक सदस्य होंगे.
  • MCI के पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों और मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने से जुड़े मामलों की अपारदर्शी जांच के बीच उच्चतम न्यायालय ने मई 2016 में सरकार को नया कानून आने तक MCI के सभी संवैधानिक कार्यों को देखने के लिए एक समिति की स्थापना करने का निर्देश दिया था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) होंगे

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की घोषणा 30 दिसम्बर को कर दी गयी. जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS होंगे. CDS देश का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी होंगे और थलसेना, वायुसेना तथा नौसेना के बीच बेहतर समन्‍वय करने पर ध्‍यान देंगे. इसके साथ भारत अब यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, इटली और स्‍पेन जैसे देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास अपने CDS हैं.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद और दायित्व

CDS थल, जल और वायु, तीनों सेनाओं की तरफ से रक्षा मंत्री के सलाहकार होंगे. उनके सामने देश की तीनों सेनाओं में साझी सोच विकसित करने और उन्हें एकीकृत तरीके से ऑपरेशनों को अंजाम देने में सक्षम बनाने की जिम्मेदारी होगी. CDS भारतीय सेनाओं में स्वदेशी साजो-सामान का उपयोग बढ़ाने का भी दायित्व होगा.

तीनों सेनाओं के प्रमुख भी अपनी-अपनी सेनाओं से संबंधित सलाह रक्षा मंत्री को पहले की तरह ही देते रहेंगे. CDS संबंधित अथॉरिटीज को तीनों सेनाओं की जानकारियां उपलब्ध कराएगा. वह डिफेंस ऐक्विजीशन काउंसिल और डिफेंस प्लानिंग काउंसिल के सदस्य होगा. CDS प्रशिक्षण, रसद और तीनों सेनाओं की खरीद में संयुक्तता सुनिश्चित करेगा.

CDS का कार्यकाल और आयु-सीमा

रक्षा मंत्रालय ने 29 दिसम्बर को सेना नियमों, 1954 में कार्यकाल और सेवा के नियमों में संशोधन किया. संशोधन के तहत CDS या ट्राई-सर्विसेज प्रमुख 65 साल की आयु तक सेवा दे सकेंगे. पहले तीन सेवाओं के प्रमुख 62 साल की आयु तक या अधिकतम तीन साल तक सेवा दे सकते थे.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद का सृजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 दिसंबर 2019 को CDS का पद सृजित करने को मंजूरी दी थी. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त के अपने भाषण में सबसे पहले इसका जिक्र किया था.

1999 के करगिल युद्ध के मद्देनजर देश की सुरक्षा प्रणाली में खामियों की समीक्षा के लिए बनाई गई समिति ने रक्षा मंत्री के एकीकृत सैन्य सलाहकार के रूप में CDS की नियुक्ति का सुझाव दिया था.

CDS का चुनाव और सेवानिवृति के बाद का दायित्व

कोई फोर स्टार जनरल CDS के पद नियुक्त हो सकता है. यह थल सेना, वायुसेना या नौसेना किसी से भी हो सकता है. CDS के पद से हटने के बाद उसे किसी भी सरकारी सेवा में जाने का अधिकार नहीं होगा. वह CDS का पद छोड़ने के पांच साल बाद ही कोई प्राइवेट सर्विस जॉइन कर सकता है. इसके लिए उसे सरकार से पूर्वानुमति लेनी होगी.

डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स के प्रमुख होंगे

CDS, डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (DMA) के प्रमुख होंगे. यह विभाग CDS को अपनी भूमिका/कार्यों को पूर्ण करने में सक्षम बनाएगा इस विभाग में हर स्तर पर नौकरशाह और सैन्य अधिकारी, दोनों होंगे. विभाग सैन्य साजो-सामान की खरीद, सैन्य बलों के प्रशिक्षण और नियुक्तियों में तीनों सेनाओं की जरूरतों के मद्देनजर फैसले लेगा. सरकार ने रक्षा सचिव के चार्टर में संशोधन कर DMA के नाम से रक्षा मंत्रालय में एक नया विभाग बनाया था.

CDS को कैबिनेट सेक्रटरी रैंक दिया गया

CDS को तीन सैन्य प्रमुखों की तर्ज पर कैबिनेट सेक्रटरी का रैंक दिया गया है. डिफेंस सेक्रटरी के दायरे से चार तत्वों को निकाल दिया गया है, उनमें तीनों सशस्त्र सेवाएं, उनके संबंधित मुख्यालय, प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) और थल, जल एवं वायु सेना से संबंधित कार्य शामिल हैं. ये अब CDS के अधीन वाले DMA के दायरे में आ गए हैं.

चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के स्थाई अध्यक्ष

CDS, चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के स्थाई अध्यक्ष होंगे. इस भूमिका में उन्हें इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ से मदद मिलेगी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

हर्षवर्धन श्रृंगला को भारत का नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया

अमरीका में भारतीय राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. 1984 बैच के विदेश सेवा के अधिकारी श्री श्रृंगला वर्तमान विदेश सचिव विजय गोखले से 29 जनवरी को कार्यभार संभालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति की मंजूरी दी थी.

हर्षवर्धन श्रृंगला 1984 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. इससे पहले वे बांग्लादेश और, थाईलैंड में भारतीय राजदूत तथा UNESCAP में स्थायी भारतीय प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने विदेश मंत्रालय में संयुक्त राष्ट्र राजनीतिक तथा SAARC डिवीज़न का नेतृत्व भी किया है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

सेतुरमन पंचनाथन अमेरिका में प्रतिष्ठित नेशनल साइंस फाउंडेशन के निदेशक चुने गये

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भारतीय-अमरीकी कंप्यूटर वैज्ञानिक सेतुरमन पंचनाथन को प्रतिष्ठित नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) का निदेशक चुना है. पंचनाथन फ्रांस कोर्डोवा का स्थान लेंगे, जिनका निदेशक के रूप में छह साल का कार्यकाल 2020 में समाप्त होगा.

NSF एक अमरीकी सरकारी एजेंसी है जो विज्ञान और इंजीनियरिंग के सभी गैर-चिकित्सा क्षेत्रों में मौलिक अनुसंधान और शिक्षा में मदद करती है.

सेतुरमन पंचनाथन वर्तमान में एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य अनुसंधान और नवाचार अधिकारी हैं. इसके अलावा वह ASU में सेंटर फॉर कॉग्निटिव यूबिकिटस कंप्यूटिंग के संस्थापक निदेशक भी हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भारत के अगले सेना प्रमुख होंगे, बिपिन रावत की जगह लेंगे

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भारतीय थल सेना के नए प्रमुख होंगे. वे मौजूदा आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है.

लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे मौजूदा आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के बाद सबसे सीनियर अधिकारियों में से एक थे. सितंबर 2019 में उन्होंने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी संभाली थी.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ऑपरेशन पवन के दौरान श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक बल का हिस्सा थे. उन्हें जम्मू-कश्मीर में अपनी बटालियन के कुशल नेतृत्व के लिए ‘विशिष्ट सेना पदक’ से सम्मानित किया गया है. उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें ‘विशिष्ट सेवा पदक’, ‘अति विशिष्ट सेवा पदक’ और ‘परम विशिष्ट सेवा पदक’ से भी अलंकृत किया जा चुका है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

शिवांगी स्वरूप भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बनीं

सब लेफ्टिनेंट शिवांगी स्वरूप भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बन गई हैं. उन्होंने 2 दिसम्बर को कोच्चि नेवल बेस पर ऑपरेशनल ड्यूटी ज्वॉइन की. इससे पहले फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत भारतीय वायुसेना (एयरफोर्स) में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली महिला पायलट बनी थीं.

शिवांगी ड्रोनियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी. ये विमान कम दूरी के समुद्री मिशन पर भेजे जाते हैं. इसमें एडवांस सर्विलांस, रडार, नेटवर्किंग और इलेक्ट्रॉनिक सेंसर लगे होते हैं. शिवांगी को जून 2018 में वाइस एडमिरल एके चावला ने औपचारिक तौर पर भारतीय नौसेना में शामिल किया था.

शिवांगी और भावना कांत के अलाबा भारतीय वायुसेना में कराबी गोगाई नौसेना की पहली महिला डिफेंस अटैची हैं. असिस्टेंट लेफ्टिनेंट कमांडर गोगाई अगले माह रूस में तैनात की जाएंगी. वे युद्धपोत के निर्माण और उनकी मरम्मत की विशेषज्ञ मानी जाती हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉