वित्‍तीय समावेशन को बढावा देने के लिए UAE और भारत के बीच समझौता

संयुक्‍त अरब अमीरात ने डिजिटल भुगतान और वित्‍तीय समावेशन को बढावा देने के लिए भारत के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किये हैं.

  • भारतीय राष्‍ट्रीय भुगतान निगम की सहायक कंपनी एन.पी.सी.आई. अंतरराष्‍ट्रीय भुगतान लिमिटेड और संयुक्‍त अरब अमीरात के केन्‍द्रीय बैंक की अप्रत्‍यक्ष सहायक कंपनी अल इत्तिहाद पेमेंट्स ने ऐतिहासिक समझौता किया.
  • इसका उद्देश्‍य भारत के रू-पे कार्ड नेटवर्क के सहयोग से संयुक्‍त अरब अमीरात में घरेलू कार्ड योजना को लागू करना है.
  • समझौते के अंतर्गत एन.पी.सी.आई. अंतरराष्‍ट्रीय भुगतान लिमिटेड और अल इत्तिहाद पेमेन्‍ट्स संयुक्‍त अरब अमीरात की राष्‍ट्रीय कार्ड योजना को बनाने, लागू करने और संचालित करने में सहयोग करेंगे.
  • रू-पे, भारत का सुरक्षित और व्‍यापक रूप से स्‍वीकृत कार्ड भुगतान नेटवर्क है. ये संयुक्‍त अरब अमीरात की घरेलू कार्ड योजना की नींव के रूप में काम करेगा.