प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की मिस्र की यात्रा: मिस्र के सर्वोच्‍च सम्‍मान से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 24 से 25 जून तक मिस्र की यात्रा पर थे. वे अपनी सफल अमरीका यात्रा के बाद मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी की यह मिस्र की पहली यात्रा थी.

मुख्य बिन्दु

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की. इस वार्ता में दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
  • दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए गए. इसके अलावा कृषि क्षेत्र, स्मारकों की सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए.
  • श्री सीसी ने श्री मोदी को मिस्र का सर्वोच्‍च सम्‍मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ प्रदान किया. यह 13वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है जो दुनिया भर के विभिन्न देशों ने श्री मोदी को प्रदान किया है.
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी काहिरा में हकीम मस्जिद और हेलियोपोलिस युद्ध स्‍मारक भी गए. यह युद्ध स्‍मारक प्रथम विश्‍व युद्ध में मिस्र और फलस्‍तीन के अभियानों में शहीद हुए 3727 भारतीय सैनिकों की स्‍मृति में बनाया गया है.
  • प्रधानमंत्री ने मिस्र के मुख्य मुफ्ती प्रोफेसर शॉकी इब्राहिम अल्लाम से मुलाकात की. श्री शॉकी ने श्री मोदी के समावेशी नेतृत्व और बहुलतावाद को समर्थन की सराहना की. प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत, मिस्र में दार-अल-इफ्ता में सूचना प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा.
  • श्री मोदी ने मिस्र मंत्रिमंडल की नवगठित ‘भारत इकाई’ के साथ बैठक की. इसमें मिस्र के सात कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. भारत इकाई का गठन मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा मदबौली की अध्यक्षता में किया गया है.
  • इस बैठक में व्यापार और निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, सूचना प्रोद्यौगिकी, डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म, औषधि और दोनों देशों के बीच जन-संपर्क बढ़ाने पर चर्चा हुई.
  • भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के दौरान मिस्र को भी विशेष अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.