ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की 19 मई को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. ये दुर्घटना जिस जगह पर हुई है, वहाँ मौसम काफ़ी ख़राब था जिस कारण उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.

  • हेलिकॉप्टर में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती  शामिल थे.
  • राष्ट्रपति रईसी अज़रबैजान में क़िज़ कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करने गए थे. इस उद्घाटन के बाद वो तबरेज शहर की ओर जा रहे थे.
  • तबरेज़ ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत की राजधानी है. इसी दौरान रास्ते में किसी जगह पर हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ.
  • ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह ख़ामेनई ने हादसे के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ आपात बैठक भी की है.

मोहम्मद मोखबर को ईरान का कार्यवाहक राष्ट्रपति

ईरान के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति की मृत्यु की स्थिति में, नया राष्ट्रपति चुने जाने तक उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है. ईरान के उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर ने ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला है.