1 जून: वैश्विक अभिभावक दिवस

प्रत्येक वर्ष 1 जून को वैश्विक अभिभावक दिवस (Global Day of Parents) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उदेश्य माता-पिता के प्रति सम्‍मान प्रकट करना है. इस दिन बच्चों के प्रति अभिभावकों की प्रतिबद्धता और कर्तव्‍यों की सराहना की जाती है.

वैश्विक अभिभावक दिवस 2023 की थीम

इस वर्ष वैश्विक अभिभावक दिवस 2023 का मुख्य विषय (थीम)- ‘पेरेंटिंग की शक्ति: खुश, स्वस्थ और आशावान बच्चों की परवरिश’ (The power of parenting: raising happy, healthy and hopeful children) है.

इतिहास

वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी.