मई और अक्टूबर माह का दूसरा शनिवार: विश्व प्रवासी पक्षी दिवस

प्रत्येक वर्ष मई और अक्टूबर माह के दूसरे शनिवार को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2023 में यह दिवस 13 मई को मनाया गया. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रवासी पक्षियों और उनके आवासों के संरक्षण की आवश्यकता पर जागरूकता पैदा करना है. यह दिन प्रवासी पक्षियों को संरक्षित करने के लिए एक वैश्विक अभियान है.

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 20233 की थीम

इस वर्ष (मई 2023) के विश्व प्रवासी पक्षी दिवस का मुख्य विषय (थीम)- ‘Water and its importance for Migratory Bird’ है.

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (WMBD) 2006 में शुरू किया गया था. इसका आयोजन Convention on Migratory Species, Environment for the Americas और African – Eurasian Migratory Waterbird Agreement द्वारा किया जाता है.