भारत ने स्‍वदेशी टैंक रोधी मिसाइल हेलिना का सफल परीक्षण किया

भारत ने 11 अप्रैल को स्‍वदेशी टैंक रोधी मिसाइल हेलिना (HELINA) का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना (IAF) के वैज्ञानिकों की एक टीम ने राजस्थान के पोखरण में किया था.

  • इस परीक्षण में हेलिना का उड़ान परीक्षण एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) से किया गया था. इस परीक्षण में एक नकली टैंक लक्ष्य को शामिल किया गया था.
  • स्वदेशी विकसित हेलिना टैंक रोधी मिसाइल, हैलिकॉप्‍टर से दागी जाने वाली दुनिया के अत्‍याधुनिक टैंक रोधी हथियारों में से एक है.
  • इस मिसाइल की अधिकतम मारक क्षमता 7 किलोमीटर है. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL) हैदराबाद द्वारा विकसित किया गया है.