अटल इनोवेशन मिशन को मार्च 2023 तक विस्तारित किया गया

केंद्र सरकार ने अटल इनोवेशन मिशन (AIM) को मार्च 2023 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 अप्रैल को लिया गया था.

मुख्य बिंदु

  • AIM देश में नवाचार संस्कृति (Innovation culture) और उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र (Entrepreneurial Ecosystem) बनाने के अपने लक्ष्य पर काम करेगा. यह AIM द्वारा अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा.
  • AIM द्वारा हासिल किए जाने वाले लक्ष्यों में 10,000 अटल टिंकरिंग लैब्स, 101 अटल इनक्यूबेशन सेंटर तथा 50 अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर की स्थापना करना और अटल न्यू इंडिया चैलेंजेस के माध्यम से 200 स्टार्टअप्स का समर्थन करना शामिल है.
  • इसके लिए 2000 करोड़ रुपये से अधिक का कुल बजट निर्धारित किया गया है.

अटल इनोवेशन मिशन (AIM) क्या है?

अटल इनोवेशन मिशन को 2015 में नीति आयोग के तहत स्थापित किया गया था. इसका उद्देश्य स्कूल, विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थानों, MSME और उद्योग स्तरों पर देश भर में नवाचार और उद्यमिता का एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है. AIM ने बुनियादी ढांचे के निर्माण और संस्था निर्माण दोनों पर ध्यान केंद्रित किया है.