ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न का निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न का 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से थाईलैंड में निधन हो गया. वे 52 वर्ष के थे. वह स्पिन के जादूगर के नाम से मशहूर थे. उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत 24 मार्च 1993 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध और टेस्ट करियर की शुरुआत 2 जनवरी 1992 को भारत के विरुद्ध की थी.

वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए थे. एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 194 मैचों में 293 विकेट लिए. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा वार्न ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लिया. 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की और उनकी कप्तानी में राजस्थान ने आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया.