महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन

महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 15 फरवरी को मुंबई में निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का वास्तविक नाम अलोकेश लाहिड़ी है.

बप्पी लाहिड़ी वारदात, डिस्को डांसर, नमक हलाल, शराबी, कमांडो, शोला और शबनम समेत कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके कुछ बेहद लोकप्रित गानों में ‘चलते चलते मेरे ये गीत रखना’, ‘मैं एक डिस्को डांसर हूं’, ‘शराबी’ से ‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी’ और ‘यार बिना चैन कहा रे’ शामिल हैं.