भारत के पहले CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन

भारत के पहले चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) बिपिन रावत का 8 दिसम्बर, 2021 को निधन हो गया. उनका निधन तमिलनाडु के कुनूर में भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दुर्घटना खराब मौसम के कारण हुई.

CDS बिपिन रावत तमिलनाडु में एक सैन्य संस्थान में भाषण देने के लिए जा रहे थे. इस हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित कुल 14 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की दुखद मृत्यु हुई. इस दुर्घटना में ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह ही जीवित बचे हैं.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के तीनों बलों – भारतीय थल सेना, नौसेना तथा वायुसेना के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) पद के सृजन की घोषणा की थी. जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS नियुक्त किये गये थे.