10 अगस्त: विश्‍व सिंह दिवस से संबंधित जानकारी

प्रत्येक वर्ष 10 अगस्त को विश्‍व सिंह दिवस (World Lion Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में शेरों के संरक्षण को बढावा देने के लिए जागरूक करना है.

हाल के सर्वेक्षण के अनुसार विश्व में शेरों की संख्या घटकर लगभग 20,000 हो गई है. इसकी संख्‍या सभी ओर से सिमटती जा रही है, जबकि भारत में लगातार संरक्षण के कारण इनकी संख्‍या में लगातार वृद्धि होते हुए ही देखा जा रहा है. भारत चार रॉयल बंगाल टाइगर, भारतीय तेंदुआ, बादल तेंदुआ और हिम तेंदुआ के साथ एशियाई शेर का घर है.

पहला विश्व शेर दिवस 2013 में मनाया गया था. दरअसल, विश्व शेर दिवस डेरेक और बेवर्ली जौबर्ट के दिमाग की उपज था, जो कि एक पति-पत्नी की टीम थी. उन्होंने जंगल में रहने वाली बड़ी बिल्लियों की रक्षा के लिए एक बैनर के तहत नेशनल ज्योग्राफिक और बिग कैट इनिशिएटिव जैसी पहल एक साथ शुरू की थी.