पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन

पूर्व क्रिकेट खिलाडी यशपाल शर्मा का 13 जुलाई को निधन हो गया. श्री शर्मा 1983 विश्‍व कप विजेता टीम के सदस्‍य थे.

यशपाल ने भारतीय क्रिकेट के विकास में काफी योगदान दिया. वह राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता भी रहे. यशपाल ने वर्ष 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे और 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. यशपाल शर्मा को सात साल के अंतराल में कभी कोई गेंदबाज वनडे क्रिकेट में शून्य पर आउट नहीं कर सका.

यशपाल शर्मा ने भारत के लिए कुल 37 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1606 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 42 वनडे मैच भी खेले, जिनमें कुल 883 रन बनाये थे.