दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का निधन

दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का 7 जुलाई को 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका वास्तविक नाम मोहम्मद युसूफ खान था. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी पत्नी सायरा बानो के साथ बिताए.

दिलीप कुमार ने ‘मुगल-ए-आजम’, ‘नया दौर’, ‘बाबुल’, ‘दीदार’, ‘मधुमती’, ‘देवदास’, ‘गंगा जमुना’ जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया था. उनके द्वारा अभिनीत पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’ (1944) था.

भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें 1991 में प्रतिष्ठित पद्म भूषण और 2015 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. 1994 में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया था. वह 1954 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाले पहले अभिनेता थे. पाकिस्तान सरकार ने भी दिलीप कुमार को 1998 में निशान-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया था.