अमरीकी शोध कंपनी के सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री मोदी को सर्वाधिक लोकप्रिय शासनाध्‍यक्ष बताया

अमरीका की एक शोध कंपनी ‘मॉर्निंग कंसल्‍ट’ (Morning consult political intelligence) द्वारा हाल ही में जारी एक सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को सर्वाधिक लोकप्रिय शासनाध्‍यक्ष बताया है. मॉर्निंग कंसल्‍ट के अनुसार 75 प्रतिशत से अधिक लोगों ने श्री मोदी के सर्वाधिक लोकप्रिय होने का अनुमोदन किया, जबकि 20 प्रतिशत लोगों ने इसे नकार दिया.

श्री मोदी को कुल मिलाकर 55 प्रतिशत लोगों ने सर्वाधिक लोकप्रिय शासनाध्‍यक्ष माना. यह विश्‍व के किसी अन्‍य नेता की रेटिंग से अधिक है. अमरीकी कंपनी ने अमरीका, जापान और ब्राजील सहित 13 देशों में सर्वेक्षण किया था.

इस सर्वेक्षण में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की स्वीकृति रेटिंग 24 फीसदी रही, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्वीकृत रेटिंग नकारात्मक रही है.

मॉर्निंग कंसल्‍ट क्या है?
मॉर्निंग कंसल्‍ट (Morning consult political intelligence) अमरीका की एक शोध और सर्वेक्षण कंपनी है.