महाराष्‍ट्र के स्‍कूल शिक्षक रणजीत सिंह को वैश्विक शिक्षक पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया

महाराष्‍ट्र के सोलापुर जिले के एक प्राथमिक स्‍कूल शिक्षक रणजीत सिंह डिसाले को 2020 का वैश्विक शिक्षक पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया है. लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में संपन्न हुए पुरस्‍कार समारोह में विजेता की घोषणा सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता स्टीफन फ्राय ने की.

उन्हें यह पुरस्‍कार बालिका शिक्षा को बढावा देने और भारत में पाठ्य-पुस्‍तक में क्‍यूआर कोड का इस्तेमाल शुरू करने के अनूठे प्रयासों के लिये दिया गया है.

रणजीत सिंह डिसाले को पुरस्कार स्वरुप दस लाख डॉलर मिलेंगे. 32 वर्षीय शिक्षक को यह पुरस्‍कार विश्वभर से चुने गये दस प्रतिभागियों के बीच हुई प्रतियोगिता के बाद मिला है. इस प्रतियोगिता में 140 देशों के 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने हिस्सा लिया था.

लंदन स्थित वार्की फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार यूनेस्‍को के सहयोग से दिया जाता है. यह पुरस्कार ऐसे असाधारण शिक्षक को दिया जाता है जिन्होंने अपने शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया हो.