25 दिसम्बर: सुशासन दिवस, अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसम्बर को देश में सुशासन दिवस (Good Governance Day) के रूप में मनाया जाता है. सुशासन दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता को पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और जिम्मेदार प्रशासन देना है.

अटल बिहारी वाजपेयी: एक दृष्टि

  • 25 दिसम्बर 2020 को अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती थी. उनका जन्‍म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था.
  • श्री वाजपेयी लोकसभा के लिए दस बार और राज्‍यसभा के लिए दो बार चुने गए थे.
  • वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने. पहली बार 1996 में वे केवल 13 दिन तक प्रधानमंत्री रहे. दूसरा कार्यकाल 1998 से 1999 तक 11 महीने का रहा और इसके बाद 1999 से 2004 तक उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की.
  • श्री वाजपेयी के नेतृत्व में ही भारत ने 1998 में दूसरा पोखरण परमाणु परीक्षण किया था और परमाणु संपन्न देश के रूप में अपनी स्थिति सुदृढ कर ली थी.
  • अटल बिहारी वाजपेयी को 1992 में पद्म विभूषण और 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत-रत्न से अलंकृत किया गया था.
  • अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ. उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ नई दिल्ली में स्थित है.

अटल बिहारी वाजपेयी इन पार्लियामेंट: ए को-मैमोरेटिव वॉल्‍यूम पुस्‍तक का विमोचन

अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘अटल बिहारी वाजपेयी इन पार्लियामेंट: ए को-मैमोरेटिव वॉल्‍यूम’ नाम की पुस्‍तक का विमोचन किया. इस पुस्‍तक में पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन और कार्यों का वर्णन किया गया है. इस पुस्‍तक का संकलन और प्रकाशन लोकसभा सचिवालय ने किया है.