भारत में बाल मृत्‍युदर पर संयुक्‍त राष्‍ट्र की रिपोर्ट, बाल मृत्‍युदर में वार्षिक 4.5 प्रतिशत की कमी

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने भारत में बाल मृत्‍युदर पर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है. यह रिपोर्ट युनिसेफ, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO), संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास और सामाजिक कार्य विभाग के जनसंख्‍या प्रभाग तथा विश्‍व बैंक समूह द्वारा संयुक्त रूप से जारी की गयी है.

इस रिपोर्ट के अनुसार देश में बाल मृत्‍युदर में 1990 और 2019 के बीच निरंतर कमी हो रही है. भारत में 1990 में प्रत्‍येक एक हजार जीवित शिशुओं के जन्‍म के बाद पांच वर्ष की उम्र से पहले के 126 शिशुओं की मृत्‍यु हो जाती थी. यह मृत्‍युदर घटकर 2019 में केवल 34 रह गई.

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 1990 से 2019 के बीच पांच वर्ष से कम उम्र के बच्‍चों की मृत्‍युदर में सालाना 4.5 प्रतिशत की कमी आई है. 1990 में पांच वर्ष से कम उम्र के 34 लाख शिशुओं की मृत्‍यु हुई, जबकि 2019 में 8.24 लाख शिशुओं की मृत्‍यु हुई.

भारत में प्रत्‍येक एक हजार जीवित जन्‍म पर नवजात मृत्‍युदर 1990 में 89 थी जो घटकर 2019 में 28 रह गई.