जुलाई माह का प्रथम शनिवार: अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस

प्रत्येक वर्ष जुलाई माह के प्रथम शनिवार को ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस’ (International Day of Cooperatives) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2020 में यह दिवस 4 जुलाई को मनाया गया. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

सहकारिता के माध्यम से नागरिक, उनके समुदाय और राष्ट्र की राजनीतिक उन्नति के लिए आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक योगदान देकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं.

संयुक्त राष्ट्र ने इस वर्ष यानी 2020 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘Coops4ClimateAction’ रखा है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस को प्रत्येक वर्ष मनाने की घोषणा 1992 में की गयी थी.