मई और अक्टूबर माह का दूसरा शनिवार: विश्व प्रवासी पक्षी दिवस

प्रत्येक वर्ष मई और अक्टूबर माह के दूसरे शनिवार को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2020 में यह दिवस 9 मई को मनाया गया. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रवासी पक्षियों और उनके आवासों के संरक्षण की आवश्यकता पर जागरूकता पैदा करना है. यह दिन प्रवासी पक्षियों को संरक्षित करने के लिए एक वैश्विक अभियान है.

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2020 की थीम

इस वर्ष के विश्व प्रवासी पक्षी दिवस का मुख्य विषय (थीम)- ‘पक्षी हमारी दुनिया को जोड़ते हैं’ (Birds Connect Our World) है. इस बार का विषय प्रवासी पक्षियों के अस्तित्व और कल्याण के लिए प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्रों के संरक्षण पर केन्द्रित है.

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (WMBD) 2006 में शुरू किया गया था.