भारत और ब्रिटेन के वायुसेना का संयुक्त अभ्यास इंद्रधनुष का आयोजन

भारत और ब्रिटेन के वायुसेना का संयुक्त अभ्यास ‘इंद्रधनुष’ का 24 से 29 फरवरी तक सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. यह इस अभ्यास का 5वां संस्करण था. इसका आयोजन उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद में स्थित वायुसेना स्टेशन हिंडन में किया गया था. इस संयुक्त अभ्यास में भारतीय वायु सेना (IAF) और ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स (RAF) के ने हिस्सा लिया.

यह अभ्यास “Base Defence and Force Protection” पर आधारित था. इस अभ्यास में ब्रिटेन के रॉयल एयर फ़ोर्स के 36 स्पेशलाइज्ड लड़ाकूओं और भारत के 42 गरुड़ कमांडों ने हिस्सा लिया. भारतीय वायुसेना के गरुड़ कमांडो का प्रमुख कार्य एयर बेस की सुरक्षा करना, आपदा राहत, खोज व बचाव कार्य करना है.