1 मार्च: शून्य भेदभाव दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकरी

प्रत्येक वर्ष 1 मार्च को संयुक्त राष्ट्र और अन्य अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा ‘शून्य भेदभाव दिवस’ (Zero Discrimination Day) मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य कानून के समक्ष समानता और संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों में व्यवहार को बढ़ावा देना है.

यह दिवस बीजिंग में एक प्रमुख कार्यक्रम के साथ UNAIDS के कार्यकारी निदेशक मिशेल सिदीबे द्वारा शुरू किया गया था. पहली बार 1 मार्च 2014 को मनाया गया था.

इस वर्ष यानी 2020 में शून्य भेदभाव दिवस का विषय (थीम)- महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ शून्य भेद-भाव (Zero discrimination against women and girls) है.